मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Marutis cheap SUV will enter soon, 7 seater Grand Vitara XL or Y17
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 जनवरी 2024 (17:20 IST)

Maruti की सस्ती SUV की जल्द होगी इंट्री, 7 सीटर Grand Vitara XL या Y17

Maruti Suzuki Grand Vitara
Maruti Suzuki Grand Vitara
दिसंबर महीने में मारुति की कारों की बिक्री घट गई। मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री 1.28 फीसदी घटकर 1,37,551 यूनिट रह गई। कंपनी ने दिसंबर 2022 में 1,39,347 कारों की बिक्री की थी। हालांकि इस बीच खबरें हैं कि मारुति 2 नई एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है। सुजुकी हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी और टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी700 से मुकाबले के लिए नई 7 सीटर एसयूवी लाने जा रही है। हालांकि कई खबरों में बताया जा रहा है कि इस कार को फरवरी 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।
 
मीडिया खबरों के अनुसार मुताबिक मारुति एक 7-सीटर एसयूवी पर काम कर रही है, जिसका कोड नेम Y17 होगा। यह अपकमिंग एसयूवी ग्रैंड विटारा से इंस्पायर्ड है।  क्या यह Grand Vitara XL होगी। हालांकि इसके बारे में अभी तक कोई अधिकृत जानकारी सामने नहीं आई है। 
 
मीडिया खबरों के मुताबिक अपकमिंग 7-सीटर में सुजुकी के वैश्विक सी-आर्किटेक्चर पर निर्मित पावरट्रेन ऑप्शन मिलने की उम्मीद है। इसमें 1.5L K15C पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और 1.5L एटकिंसन साइकिल स्ट्रांग हाइब्रिड शामिल हैं, जो दोनों वर्तमान में ग्रैंड विटारा के साथ उपलब्ध हैं। 
 
कीमत और माइलेज : अगर माइलेज की बात की जाए तो हाइब्रिड वैरिएंट में 103bhp की पॉवर मिलने का दावा किया गया है। वहीं माइलेज की अगर बात की जाए तो मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 21.11kmpl और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 19.38kmpl का माइलेज देने में सक्षम होगी। नई एसयूवी की कीमत 15 लाख से 25 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
ये भी पढ़ें
Parliament Security Breach : आरोपी नीलम आजाद की रिहाई के अनुरोध वाली याचिका खारिज