Maruti Suzuki का शुद्ध लाभ 51 फीसदी उछला, 1875 करोड़ रुपए के पार पहुंचा
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 51.14 प्रतिशत उछलकर 1,875.8 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 1,241.1 करोड़ रुपए था। इसके अलावा बीते वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 26,749.2 करोड़ रुपए हो गई, जो वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में 24,034.5 करोड़ रुपए थी।
मारुति ने आलोच्य तिमाही के दौरान 4,88,830 वाहन बेचे, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 0.7 प्रतिशत कम है। कंपनी के अनुसार पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 11.6 प्रतिशत घटकर 3,879.5 करोड़ रुपए रह गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह 4,389.1 करोड़ रुपए था।
वहीं बीते वित्त वर्ष में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 88,329.8 करोड़ रुपए रही, जो वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में 70,372 करोड़ रुपए थी।
मारुति सुजुकी ने कहा, बीते वित्त वर्ष के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी के कारण लगभग 2,70,000 वाहनों का उत्पादन प्रभावित हुआ। इसमें ज्यादातर घरेलू मॉडल थे। इसकी वजह से वित्त वर्ष के अंत में लगभग 268,000 वाहनों की ग्राहक बुकिंग लंबित थी।(भाषा)