बुधवार, 27 सितम्बर 2023
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Maruti Suzuki recalls over 9,000 Ciaz, Grand Vitara owing to faulty seatbelts
Written By
पुनः संशोधित: मंगलवार, 6 दिसंबर 2022 (23:16 IST)

Maruti Suzuki Recall: मारुति सुजुकी के 9,125 गाड़ियों के सीट बेल्ट में खामी, कंपनी ने 5 मॉडल्स को वापस बुलाया

देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने आगे की सीट बेल्ट में संभावित गड़बड़ी को ठीक करने के लिए सियाज, ब्रेजा, एर्टिगा, एक्सएल 6 और ग्रैंड विटारा की 9,125 इकाइयां बाजार से वापस मंगाई हैं।
 
मारुति ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि इन प्रभावित वाहनों का विनिर्माण दो से 28 नवंबर, 2022 के दौरान हुआ है। कंपनी ने कहा कि आगे की सीट बेल्ट में कुछ संभावित गड़बड़ी का पता चला है। इसे सीट बेल्ट खुल सकती है।
 
कंपनी ने कहा है कि वह प्रभावित वाहनों को जांच के लिए वापस मंगा रही है और खराब बेल्ट को नि:शुल्क बदला जाएगा। कंपनी की अधिकृत डीलरशिप की ओर से जल्द ग्राहकों से इस बारे में संपर्क किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
निकाह से पहले नकुश फातमा को CM योगी का तोहफा, आमंत्रण मिलने ही पूरी कर दी ये मांग