सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Maruti Baleno
Written By
Last Updated : गुरुवार, 1 अक्टूबर 2015 (16:29 IST)

आने वाली है मारुति की यह धांसू कार

Maruti Baleno hatchback
मारुति सुजुकी की नई कार बैलेनो हैचबैक लांच के लिए तैयार है। कंपनी इस कार को 26 अक्टूबर  को लांच करने जा रही है। इस कार का प्रोडक्शन कंपनी के मानेसर प्लांट में शुरू किया जा चुका है।  इस कार को भी मारुति सुजुकी की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के ज़रिए बेचा जाएगा। जानते हैं कार की फीचर्स के बारे में। 

 
इंजन की बात की जाए तो बैलेनो के यूरोपियन मॉडल में 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड बूस्टर इंजन लगाया गया है। बताया जा रहा है कि भारत में लांच होने वाली बैलेनो में 1.3-लीटर मल्टीजेट डीज़ल इंजन और 1.2-लीटर K-series पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा। 
 
इन सबसे अलावा इस कार में सुजुकी अपनी स्मार्ट हाईब्रिड व्हीकल बाय सुजुकी (एसएचवीएस) टेक्नोलॉजी का प्रयोग करेगी, जो इंजन में स्टार्ट- स्टॉप फंक्शन के साथ ही बेहतरीन माइलेज देगी। कार में जो पहली चीज किसी खरीददार को आकर्षित करती है, वह है लुक्स। लुक्स के हिसाब से देखा जाए तो बैलेनो का लुक्स बहुत ही सुंदर है।