• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Maruti Alto becomes best selling model for 16th straight year
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 जून 2020 (16:41 IST)

Maruti Alto ने बनाया रिकॉर्ड, 16वें साल सबसे बेहतर‍ बिक्री वाली कार

Maruti Alto ने बनाया रिकॉर्ड, 16वें साल सबसे बेहतर‍ बिक्री वाली कार - Maruti Alto becomes best selling model for 16th straight year
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने सोमवार को कहा कि प्रवेश स्तर की छोटी कार के मामले में ऑल्टो कार लगातार 16वें साल सबसे बेहतर बिक्री वाली मॉडल बनी है। वर्ष 2019- 20 के दौरान इस मॉडल की 1.48 लाख कारों की बिक्री हुई है।
 
कंपनी ने यहां जारी वक्तव्य में कहा है कि ऑल्टो कार सितंबर 2000 में बाजार में पेश की गई थी और उसके बाद 2004 में यह पहली बार भारत की सबसे बेहतर बिक्री वाली कार बन गई।
एमएसआई के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि ऑल्टो का मजबूत ग्राहक आधार ही इसकी ग्राहकों के बीच लोकप्रियता को बताता है। समय के साथ ब्रांड में किए जाने वाले सुधारों और इसे तरोताजा बनाने को ग्राहक ने सराहा है।
 
उन्होंने कहा कि मारुति सुजुकी ग्राहक की बदलती चाहत पर नजदीकी से नजर रखती है और उसी बदलाव के अनुरूप अपने उत्पादों को तैयार करती है।
 
उन्होंने कहा कि नए नियमनों को ध्यान में रखते हुए वर्तमान नई ऑल्टो में सुरक्षा के सभी मानक उपाय किए गए हैं। इनमें ड्राइवर साइड में एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग प्रणाली और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स वितरण, रिवर्स पार्किंग सेंसर और तीव्र गति चेतावनी प्रणाली इसमें दी गई है। कंपनी का कहना है कि इसमें तेज टक्कर और पैदल यात्री सुरक्षा नियमनों का भी अनुपालन किया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बिहार में भीषण सड़क हादसा, 4 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत, 4 घायल