सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. land rover discovery sport launched
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 सितम्बर 2015 (14:41 IST)

लैंड रोवर की डिस्कवरी स्पोर्ट्‍स, कीमत 46.10 लाख रुपए

land rover discovery sport
लैंड रोवर इंडिया ने अपनी डिस्‍कवरी फैमिली में पहली एसयूवी डिस्‍कवरी स्‍पोर्ट्स लांच की। क्रिकेटर युवराज सिंह और और भारत के पहले फॉर्मूला वन मोटर रेसिंग ड्राइवर नरेन कार्तिकेयन ने इसे मुबंई में एक इवेंट में इसे लांच किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 46.10 लाख रुपए (मुंबई एक्‍स-शोरूम प्री-ऑक्‍ट्रॉय) रखी गई है। 
फीचर्स की बात करें तो डिस्‍कवरी स्‍पोर्ट्स एक कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी है जो बाजार में बीएमडब्‍ल्‍यू की एक्‍स3ए ऑडी क्‍यू5 और वॉल्‍वो एक्‍ससी60 को कड़ी टक्कर देगी।  यह रेंज रोवर ईवोक्‍यू के प्‍लेटफॉर्म पर ही बनी है लेकिन इसमें 50 प्रतिशत से ज्यादा नए पार्ट्स लगे हैं।
 
एसयूवी में 2.2 लीटर का टीडी4 और एसडी4 डीजल इंजन लगा है जो 147 बीएचपी और 187 बीएचपी की ताकत देते हैं। दोनों ही इंजन 9 स्‍पीड वाले जेडएफ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आएंगे।