गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Honda platina ES
Written By

बजाज ने पेश की प्लैटिना ईएस, 97 प्रति किमी का माइलेज

Honda
नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने अपनी 100 सीसी की मोटरसाइकिल प्लैटिना का पूरी तरह से नया संस्करण प्लैटिना ईएस बुधवार को पेश किया जिसकी दिल्ली में कीमत 44,507 रुपए है।
 

प्लैटिना का नया संस्करण पूरी तरह से एक नए प्लेटफार्म पर विकसित किया गया है जिसमें नया डीटीएस-आई इंजन है। बजाज ऑटो के अध्यक्ष (मोटरसाइकिल कारोबार) एरिक वास ने कहा कि नई प्लैटिना 96.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, इसमें इलेक्ट्रिक स्टार्ट की भी सुविधा है। यह मोटरसाइकल तीन रंग लाल, नीला और काले कलर में उपलब्ध है।