Last Modified:
शुक्रवार, 4 सितम्बर 2015 (16:28 IST)
होंडा ने उतारा अमेज, मोबिलियो का फेस्टिवल एडिशन
नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया ने अपनी कांपैक्ट सेडान अमेज और बहुद्देशीय वाहन मोबिलियो का ‘उत्सव संस्करण’ पेश किया।
होंडा कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन व बिक्री) ज्ञानेश्वर सेन ने कहा कि ‘‘देश में आगामी त्योहारों को मनाने के लिए हम अपने ग्राहकों के लिए अमेज और मोबिलियो का सेलिब्रेशन संस्करण पेश करते हुए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी का प्रयास अपने उत्पादों में ताजगी के तत्व उपलब्ध कराना है जिससे ग्राहक उत्साहित हों। (भाषा)