मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. ford might end its india business could form a new alliance with mahindra
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 अप्रैल 2019 (16:29 IST)

फोर्ड भारत से समेटेगी व्यापार, महिन्द्रा से कर सकती है साझेदारी

फोर्ड भारत से समेटेगी व्यापार, महिन्द्रा से कर सकती है साझेदारी - ford might end its india business could form a new alliance with mahindra
फोर्ड इंडिया भारत में अपना व्यापार बंद कर सकती है, क्योंकि कंपनी के महिंद्रा के साथ नई साझेदारी की बात सामने आ रही है। खबरों के अनुसार दो दशकों से भारतीय बाजार में अकेले व्यापार कर रही अमेरिका की कार निर्माता कंपनी फोर्ड जल्द ही व्यापार को समेटने की योजना बना रही है।
 
हालांकि उन लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं जो फोर्ड की गाड़ी खरीदने की सोच रहे थे, क्योंकि फोर्ड, महिन्द्रा के साथ मिलकर एक नई कंपनी की शुरुआत करेगी। इस कंपनी में 49 प्रतिशत हिस्सा फोर्ड का तथा 51 प्रतिशत हिस्सा महिन्द्रा का रहेगा।
 
फोर्ड भारतीय बाजार में उतरने वाली अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में से एक थी। यह अमेरिकन कंपनी पिछले 20 सालों से भारत में काम कर रही थी तथा इसने भारतीय बाजार में 2 बिलियन डॉलर से भी अधिक का निवेश किया है, लेकिन उसके बाद भी कंपनी का मार्केट शेयर सिर्फ 3 प्रतिशत ही है।
 
फोर्ड और महिन्द्रा के बीच साझेदारी की आधिकारिक घोषणा अगले 90 दिन में हो सकती है। हालांकि यह डील कितने में हुई, इसका खुलासा नहीं हुआ है। दोनों कंपनियों ने नई कंपनी को लेकर कोई बयान भी नहीं दिया है। खबरों के अनुसार फोर्ड अपने वर्तमान बिजनेस की सभी संपत्तियों तथा कर्मचारियों को नई कंपनी में ट्रांसफर करने वाली है।
 
फोर्ड ने पहले ही यह घोषणा कर दी थी कि वह भारतीय बाजार में कोई नई कार नहीं उतारने वाली है। कंपनी ने कहा था कि उसका ध्यान सिर्फ वर्तमान की कारों के फेसलिफ्ट तथा अपडेट्स पर है।
ये भी पढ़ें
कश्मीर में महबूबा मुफ्ती के काफिले पर पथराव, ड्राइवर जख्मी