बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Bajaj Qute quadricycle
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 अप्रैल 2019 (21:33 IST)

जल्द ही भारत की सड़कों पर नजर आएगी बजाज की सबसे सस्ती कार क्यूट

Quadric Cycle cute। जल्द ही भारत की सड़कों पर नजर आएगी सस्ती क्यूट - Bajaj Qute quadricycle
शहरी क्षेत्रों को यातायात की जटिल समस्या से निजात दिलाने और मध्यम वर्ग को कम बजट में चौपहिया वाहन का लुत्फ देने के प्रयास के तहत अग्रणी तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने बुधवार को देश की पहली क्वाड्रीसाइकल 'क्यूट' को लांच करने की घोषणा की।
 
कंपनी का दावा है कि क्यूट की मदद से शहरों में एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के शहरी यातायात का नया विकल्प मिल सकेगा। पेट्रोल और सीएनजी दोनों वैरिएंट में लांच क्यूट में वजन में हल्का होने के कारण फ्यूल एफिसिएंसी में अव्वल है। पेट्रोल में यह वाहन 35 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी में 43 किलोमीटर प्रति किलोग्राम औसत देगी। इसको चलाना भी काफी आसान है, क्योंकि इसमें डैश माउंटेड सीक्वेंशियल शिफ्ट गियर्स दिए गए हैं।
 
बजाज ऑटो लिमिटेड के महाप्रबंधक, इंट्रासिटी बिजनेस यूनिट राजीव वर्मा ने कहा कि शहर में एक से दूसरे कोने तक जाने के लिए प्रभावी यातायात समाधान के साथ ही यह राज्य में बहुत लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करवाएगी।
 
कई वर्षों से बजाज के इंट्रासिटी व्हीकल्स देश के सामाजिक ताने-बाने का हिस्सा रहे हैं और क्यूट के साथ हम एक कदम आगे बढ़कर शहरी आवागमन के लिए नया ईको-फ्रेंडली सॉल्यूशन लेकर आए हैं। क्यूट शहर के अंदर यातायात में थ्री व्हीलर्स और कारों के बीच के फासले को पूरा करेगा।
 
उन्होंने कहा कि देश के ज्यादातर शहर यातायात संकट के दौर से गुजर रहे है, क्योंकि कारें दो शहरों के बीच का फासला तय करने के लिए डिजाइन की गई हैं जबकि उनका उपयोग शहर के अंदर यातयात के लिए किया जा रहा है और यह जाम और प्रदूषण का सबब बन रहा है। देश की पहली क्वाड्रीसाइकल इंट्रासिटी ट्रेवल के लिए इन सबका जवाब है।
 
वर्मा ने कहा कि हमने अपने औरंगाबाद स्थित प्लांट में 60,000 क्यूट का निर्माण प्रतिवर्ष करने की क्षमता विकसित की है। हम ये वाहन पहले ही एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और यूरोप के 30 से ज्यादा देशों को निर्यात करते हैं और वहां पर हमें उत्साहजनक परिणाम मिले हैं। हमें उम्मीद है कि क्यूट को उत्तरप्रदेश में भी जबरदस्त समर्थन मिलेगा।
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव 2019 : ममता का मोदी पर पलटवार, बताया 'एक्सपायरी पीएम'