• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Hyundai SUV Venue
Written By
Last Updated : रविवार, 31 मार्च 2019 (19:56 IST)

हुंदै वेन्यू पेश करने के लिए तैयार, कार में विशेष तौर पर होगा पैनिक बटन

Hyundai SUV Venue। हुंदै मई में वेन्यू पेश करने के लिए तैयार, कार में विशेष तौर पर होगा पैनिक बटन - Hyundai SUV Venue
नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कार कंपनी हुंदै की इस साल मई में अपनी एसयूवी वेन्यू को भारतीय बाजार में पेश करने की योजना है। कंपनी ने इसमें एक विशेष फीचर 'पैनिक बटन' देगी, जो प्रतिकूल परिस्थितियों में काम करेगा। इस कार के साथ कंपनी अपनी वैश्विक प्रौद्योगिकी ब्लू लिंक को भी भारत में पेश करेगी जिसके चलते यह एक नेटवर्क से जुड़ी कार होगी।
 
कंपनी की ब्लू लिंक तकनीक को भारतीय बाजार में पेश करने के लिए उसने वोडाफोन आइडिया के साथ समझौता किया है। वोडाफोन आइडिया इस तकनीक के लिए नेटवर्क कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी।
 
कंपनी के भारतीय कारोबार के प्रबंध निदेशक (इंजीनियरिंग) जी हांग बेक ने कहा कि वैश्विक बाजार में नेटवर्क से जुड़ी (कनेक्टेड कार) कार प्रौद्योगिकी में हुंदै का लंबा अनुभव है। हम इसी प्रौद्योगिकी ढांचे का उपयोग यहां कर रहे हैं, बस भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए कुछ विशेष फीचर दे रहे हैं। यह फीचर हमने कई अध्ययनों और आंतरिक स्तर पर विचार-विमर्श के बाद जोड़े हैं।
 
कंपनी की ब्लू लिंक प्रौद्योगिकी 33 कृत्रिम मेधा और कनेक्टेड फीचरों से परिपूर्ण है। इसमें 10 फीचर विशेष तौर पर भारतीय बाजार के लिए तैयार किए गए हैं। कंपनी की योजना देश में अपने भविष्य के सभी मॉडलों में इस प्रौद्योगिकी को पेश करने की भी है।
 
उन्होंने कहा कि ब्लू लिंक उपकरण के लिए वोडाफोन आइडिया एक ई-सिम देगी, जो 4जी नेटवर्क पर काम करेगी। यदि किन्हीं क्षेत्रों में 4जी नहीं है, तो यह उपकरण 3जी नेटवर्क भी काम करेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव 2019 : मुनमुन सेन चुनाव प्रचार के दौरान ढोल की थाप पर थिरकीं