गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Hyundai Motor India
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 मार्च 2019 (19:41 IST)

हुंदै का कर्मचारियों के साथ वेतन समझौता, मिलेगी 25,200 रुपए की वेतनवृद्धि

Hyundai Motor India। हुंदै का कर्मचारियों के साथ वेतन समझौता, मिलेगी 25,200 रुपए की वेतनवृद्धि - Hyundai Motor India
नई दिल्ली। हुंदै मोटर इंडिया (एचएमआईएल) ने अपने चेन्नई कारखाने के कर्मचारियों के साथ वेतन समझौता किया है। इसके तहत अगले 3 साल के दौरान तकनीशियनों के औसत मासिक वेतन में 25,200 रुपए की बढ़ोतरी होगी।
 
एचएमआईएल ने बयान में कहा कि 3 साल के वेतन समझौते को पिछली तारीख अप्रैल, 2018 से लागू किया जाएगा और यह मार्च, 2021 तक प्रभावी रहेगा। वेतन समझौते पर कंपनी के प्रबंधन तथा मान्यता प्राप्त यूनियन यूनाइटेड यूनियन ऑफ हुंदै एम्प्लॉइज (यूयूएचई) ने हस्ताक्षर किए हैं।
 
कंपनी ने कहा कि समझौते के तहत तकनीशियनों के वेतन में 3 साल के दौरान मासिक औसत 25,200 रुपए की वृद्धि होगी। कंपनी ने कहा कि तकनीशियनों को पहले साल 55 प्रतिशत यानी 13,860 रुपए की वेतनवृद्धि मिलेगी। दूसरे साल 25 प्रतिशत यानी 6,300 रुपए और तीसरे साल 20 प्रतिशत यानी 5,040 रुपए की वेतनवृद्धि मिलेगी। हुंदै घरेलू बाजार में क्रेटा और आई-20 जैसे मॉडल बेचती है। हुंदै भारत से यात्री वाहनों की प्रमुख निर्यातक है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनावों से ठीक पहले पूर्व केंद्रीय संचार मंत्री सुखराम कांग्रेस में लौटे