मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. diwali-2018 : these car companies offers special benefits and discounts on cars
Written By
Last Updated : बुधवार, 31 अक्टूबर 2018 (15:08 IST)

त्योहारों पर कर रहे हैं कार खरीदने की तैयारी, मिल रहा है 1 लाख रुपए तक का डिस्काउंट और कई ऑफर्स

त्योहारों पर कर रहे हैं कार खरीदने की तैयारी, मिल रहा है 1 लाख रुपए तक का डिस्काउंट और कई ऑफर्स - diwali-2018 : these car companies offers special benefits and discounts on cars
दिवाली पर अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए सही समय है। कई बड़ी कार कंपनियां अपनी कारों पर बेहतरीन डिस्काउंट दे रही हैं। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जहां अपनी कारों पर 75,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है, वहीं डेटसन और रेनो भी अपनी कारों पर लाखों रुपए का लाभ दे रही है। निसान अपनी कारों पर 1 लाख तक का डिस्काउंट दे रही है। 
 
मारुति सुजुकी अपने कुछ मॉडल्स पर 7,000 से लेकर 75,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही हैं। ये डिस्काउंट ऑल्टो 800, K10, मारुति सुजुकी सिलेरियो, वैगन आर और हाल ही में लांच हुई स्विफ्ट और डिजायर पर दिया जा रहा है।
 
 
मारुति की इन कारों पर बंपर डिस्काउंट
 
मारुति ऑल्टो पर 45,000 रुपए तक का डिस्काउंट। मारुति ऑल्टो K10- 50,000 रुपए तक का डिस्काउंट। मारुति ऑल्टो K10 AMT- 55,000 रुपए तक का डिस्काउंट। मारुति वैगन आर- 55,000 रुपए तक का डिस्काउंट मारुति वैगन आर CNG- 60,000 रुपए तक का डिस्काउंट। मारुति सिलेरियो- 60,000 रुपए तक का डिस्काउंट। मारुति ईको- 7,000 रुपए तक का डिस्काउंट। मारुति डिजायर- 40,000 रुपए तक का डिस्काउंट। मारुति स्विफ्ट- 30,000 रुपए तक का डिस्काउंट।
 
 
निसान की गाड़ियों पर हैं ये ऑफर्स : निसान अपनी माइक्रा और माइक्रा एक्टिव के साथ सनी, टेरानो और डैटसन रेडी-गो पर स्पेशल बेनिफिट्स और डिस्काउंट दे रही हैं। निसान माइक्रा एक्टिव और माइक्रा- 39,500 रुपए तक का डिस्काउंट। निसान सनी- 54,500 रुपए तक का डिस्काउंट। निसान टेरानो- 1,08,000 रुपए तक का फायदा। डेटसन रेडी-गो- 16,000 रुपए तक का लाभ।
 
 
रेनो में मिल रहे हैं ये ऑफर्स और डिस्काउंट : रेनो इंडिया अपनी क्विड, लॉजी और डस्टर पर आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स दे रही है। कंपनी ने कैप्चर के डिस्काउंट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। रेनो अपनी कारों पर कैश डिस्काउंट, फ्री इंश्योरेंस और फाइनेंस ऑप्शन पर डिस्काउंट दे रही है। कंपनी रेनो क्विड पर 2 साल की फ्री एक्सटेंडेड वारंटी और 3.99 फीसद पर फाइनेंस स्कीम दे रही है। रेनो डस्टर पर 60,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट और फ्री इंश्योरेंस साथ ही रेनो लॉजी पर 60,000 रुपए तक कैश डिस्काउंट और फ्री इंश्योरेंस जैसे ऑफर्स हैं।