इंटरनेशनल मोटर शो में बेहोश हुए बीएमडब्ल्यू के सीईओ
फ्रैंकफर्ट। जर्मनी कार मेकर कंपनी बीएमडब्ल्यू के नए सीईओ हेराल्ड क्रूएगर इंटरनेशनल मोटर शो में प्रेजेंटेशन देने के दौरान मंगलवार को बेहोश होकर गिर पड़े। इस घटना के बाद बीएमडब्ल्यू ने कॉन्फ्रेंस कैंसल कर दी। हेराल्ड जब बीएमडब्ल्यू के लेटेस्ट मॉडल पर बोल रहे थे, तभी अचानक वे बेहोश हो गए।
रिपोर्ट के अनुसार हेराल्ड को मई में कंपनी का सीईओ बनाया गया था। फ्रैंकफर्ट मोटर शो में हेराल्ड पहली बार लोगों के सामने आए थे। कंपनी के अनुसार हेराल्ड की तबीयत अब ठीक है और उनमें सुधार हो रहा है। स्टेज पर गिरने के बाद उनके दो सहायक उन्हें बैकस्टेज ले गए।
दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्लू फ्रैंकफर्ट शो के दौरान अपने टॉप लाइन 7-सीरीज सेडान का नया मॉडल पेश कर रही थी। उसी वक्त हेराल्ड की तबीयत अचानक खराब हो गई। खबरों के मुताबिक वे पहले से बीमार चल रहे थे। हेराल्ड ने हाल ही में कई विदेश यात्राएं की थी। इसके चलते प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही असहज महसूस कर रहे थे।