गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. auto industry hopes Bumper sales of cars after lockdown
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Modified: शनिवार, 23 मई 2020 (16:12 IST)

Lockdown के बाद होगी कारों की बंपर बिक्री, ऑटो इंडस्ट्री को बड़ी उम्मीद

Lockdown के बाद होगी कारों की बंपर बिक्री, ऑटो इंडस्ट्री को बड़ी उम्मीद - auto industry hopes Bumper sales of cars after lockdown
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए चल रहे Lockdown के कारण अर्थव्यवस्था पर बड़ी मार पड़ी है। ऑटो सेक्टर भी इससे अछूता नहीं है। हालांकि अब ऑटो इंडस्ट्री को उम्मीद है कि कोरोना काल के बाद लॉकडाउन खुलते ही कारों की बिक्री में जबर्दस्त इजाफा होगा। 

कोरोना से बचाव  का एकमात्र तरीका है सोशल डिस्टेंसिंग। सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर देने के लिए लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग न करते हुए छोटी कारों को खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकते हैं। ऑटो एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले वक्त में एंट्री लेवल की कारों की मांग में बढ़ोतरी हो सकती है।
 
जानकारों का कहना है कि लोग अब कैब जैसी सर्विस का कम उपयोग करेंगे, क्योंकि इससे संक्रमण का खतरा रहता है, इसलिए सेकंड हैंड कारों की बिक्री भी बढ़ सकती है।
 
कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते वाहन निर्माता कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। अब कंपनियां आकर्षक ऑफरों से ग्राहकों को कार खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं।
लॉकडाउन खुलने के बाद लोग छोटी गाड़ियों के प्रति आकर्षित हो सकते हैं। 
ये भी पढ़ें
गोरखपुर जाने वाली श्रमिक स्पेशल रास्ता बदलकर पहुंची ओडिशा!