बोल्ड, एग्रेसिव और स्टाइलिश है मारुति की Future S कॉन्सेप्ट कार
ऑटो एक्सपो 2018 में आई कार कंपनियों ने अब तक कई शानदार कारें लांच की है। जैसा की हमने पहले ही बताया था मारुति सुज़ुकी ने सबसे पहले अपनी कॉम्पैक्ट कार FutureS कॉन्सेप्ट पेश की है।
मारुति सुजुकी के आर एस कलसी ने कहा कि हमारी कारें बोल्ड और यंग इंडिया से मेल खाती है। छोटी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट की टोटल कार सेल्स में 75% से ज़्यादा हिस्सेदारी रही है। मारुति की Future S कॉन्सेप्ट कार में आकर्षक लैंप है और इसका लुक काफी एग्रेसिव है।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ केनिची आयुकावा ने कहा है कि कॉम्पैक्ट भारत के कार कस्टमर्स की स्वाभिक पसंद है। कॉम्पैक्ट में एक नई डिज़ाइन लैंग्वेज, बोल्ड और डायनमिक लुक की ज़रुरत होगी। ये एक ऐसी व्हीकल है, जिसे अब तक किसी कंपनी ने बनाने की कोशिश नहीं की है।
मारुती अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार 2020 में लॉन्च करेगी। कंपनी तय समय अवधि से पहले BS6 नॉर्म्स को पूरा करेगी। केनिची आयुकावा ने बताया की हमारे डिजाइनर्स ने यह ब्रांड न्यू डिजाइन तैयार किया है। बाहर से इसका लुक काफी एग्रेसिव है। इसका इंटीरियर काफी बोल्ड है। अब से पहले, कभी भी इस साइज के व्हीकल में ऐसी कोशिश नहीं की गई है।
मारुति की Future S कॉन्सेप्ट कार के फ्रंट में आकर्षक एलईडी लैंप है और इसका लुक काफी एग्रेसिव है।
कॉन्सेप्ट Future S भारत में कॉम्पैक्ट व्हीकल्स के लिए डिजाइन की नई जेनरेशन को परिभाषित करेगी।' इसके अलावा, ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट का भी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि लॉन्च होने से पहले ही इसकी 30,000 से ज्यादा गाड़ियां बुक हो चुकी हैं। मारुति सुजुकी 11,000 रुपए लेकर इसकी बुकिंग करा रही है।