शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. maruti ertiga dreza 2018
Written By

खत्म होगा इंतजार, ऑटो एक्सपो में नजर आएगी मारुति की ये बेहतरीन कार

खत्म होगा इंतजार, ऑटो एक्सपो में नजर आएगी मारुति की ये बेहतरीन कार - maruti ertiga dreza 2018
मारुति सुजुकी ने भारतीय ग्राहकों को बाजार में लाने का लक्ष्य बना रही है। मारुति वर्तमान के सभी मॉडल्स का नए और फेसलिफ्ट वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। इन्ही में है एक है एर्टिगा ड्रेजा। माना जा रहा है कि नई दिल्ली में होने वाले ऑटो एक्सपो में एर्टिगा ड्रेजा एक बेहतरीन वर्जन देखने को मिल सकता है।

यह एर्टिगा एपीवी के रेग्यूलर से आकर्षक और दिलचस्प मॉडल होगा। मारुति ने इसके लेटेस्ट मॉडलको 2016 के गायकांदो इंडोनेशिया अंतरराष्ट्रीय ऑटो शो में प्रदर्शित किया था। इस मॉडल को काफी पसंद किया गया था। एर्टिगा ड्रेजा दिखने में काफी आकर्षक और स्टाइलिश लग रही है। 


इंजन की बात करें तो मारुति के इस मॉडल में 1.4 लीटर के 14बी पेट्रोल इंजन रहेगा। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा। यह इंजन 6,000 आरपीएम पर 94 बीएचपी का पावर और 4,000 आरपीएम पर 130 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

भारत में आने वाली अर्टिगा ड्रेजा में 1.3 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। इसका फ्रंट लुक ग्रील्ड लुक और अलग ही तरह का रहेगा। एर्टिगा ड्रेजा को स्पोर्ट लुक देने के लिए अलॉय लुक दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि सेंट्रल कंसोल में इंफूटमेंट सिस्टम के साथ 9 इंच का टच स्क्रीन भी दिया जा सकता है। इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 7 से 10 लाख के बीच हो सकती है।
(Photo Courtesy: Social Media)