• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Audi Q3 Dynamic
Written By

ऑडी ने पेश की ‘ऑडी क्यू-3 डायनेमिक’, कीमत 38.40 लाख रुपए

ऑडी क्यू 3 डायनेमिक
नई दिल्ली। जर्मनी का लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने गुरुवार को भारतीय बाजार में ऑडी ड्राइव सेलेक्ट के साथ ऑडी क्यू-3 डायनेमिक पेश की। मुंबई शोरूम में इसकी कीमत 38,40,000 रुपए है।


 
कंपनी ने बताया कि ऑडी क्यू-3 देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली लक्जरी एसयूवी है। इस नई कार के साथ लक्जरी एसयूवी खंड में कंपनी की स्थिति और मजबूत होगी। ऑडी इंडिया के प्रमुख जोए किंग ने कहा कि ऑडी क्यू-3 के इस उन्नत संस्करण से कंपनी भारतीय बाजार के एसयूवी खंड का सबसे सफल ब्रांड बनेगी।

हमें उम्मीद है कि ऑडी क्यू-3 डायनेमिक को भी कंपनी की 2012 में पेश ऑडी क्यू-3 की तरह बेहद सफलता हासिल होगी। कंपनी ने कहा है कि नई ऑडी क्यू-3 डायनेमिक देशभर में उसके डीलरशिप नेटवर्क में उपलब्ध होगी। (भाषा)