गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Audi launches variant of sports car TT priced at Rs 60.34 lakh
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 अप्रैल 2015 (17:21 IST)

ऑडी टीटी का नया मॉडल, कीमत 60.34 लाख रुपए

Audi sports car TT
नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता ऑडी ने अपनी स्पोर्ट्स कार ऑडी टीटी का नया मॉडल पेश किया जिसकी कीमत दिल्ली में एक्स-शोरूम 60.34 लाख रुपए होगी। कंपनी भारत के लग्जरी कार बाजार में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखने की कोशिश में है।

ऑडी इंडिया के प्रमुख जो किंग ने कहा कि यह अगले कुछ महीनों के दौरान पांच कार पेश किए जाने की योजना की पहली कड़ी है। पिछले साल आर्थिक नरमी के बावजूद हमने वृद्धि दर्ज की। ऑडी ने इस साल देश में 10 कारें पेश करने की योजना बनाई है क्योंकि वह प्रतिद्वंद्वी कंपनी मर्सिडीज-बेंज को कड़ी टक्कर देना चाहती है।

ए3 सीडान और क्यू5 एसयूवी जैसे विभिन्न लोकप्रिय ब्रांड बेचने वाली कंपनी ने जनवरी-मार्च 2015 की अवधि में मर्सिडीज-बेंज को पीछे छोड़ दिया है। ऑडी ने मार्च तिमाही में 3,139 कारें बेचीं और 15 प्रतिशत वृद्धि हासिल की जबकि मर्सिडीज बेंज ने 3,566 कारें बेचकर एक साल पहले की तुलना में 40 प्रतिशत वृद्धि हासिल की।  (भाषा)