• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Audi launches sports car RS6 Avant priced at Rs 1.35 cr
Written By
Last Updated :नई दिल्ली। , शुक्रवार, 5 जून 2015 (15:05 IST)

आडी ने पेश की स्पोर्ट्स कार आरएस6 एवेंट, कीमत 1.35 करोड़ रुपए

Audi sports car RS6 Avant
नई दिल्ली। लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी आडी ने अपना सुपर स्पोर्ट्स कार आरएस 6 एवेंट पेश की। दिल्ली में इसकी कीमत 1.35 करोड़ रुपए (एक्स शोरूम) है।
कंपनी ने कहा कि उसकी नई स्पोर्ट्स कार 3.9 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी सर्वाधिक गति 305 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी ने पिछले महीने पांच महीने में पांच उत्पाद पेश किए जाने की घोषणा की थी।
आडी इंडिया के प्रमुख जो किंग ने कहा कि हमारा मानना है कि यह समय एवेंट पेश करने का है। हमें भरोसा है कि कार की खूबियां गाड़ियों में स्टाइल, गति और लक्जरी पसंद करने वालों को उत्साहित करेगी।  (भाषा)