सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Audi car
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 सितम्बर 2015 (16:49 IST)

ऑडी ने लांच की नई लग्जरी कार

Audi
जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने नई ए6 35टीएफएसआई पेश की। इसकी कीमत दिल्ली के  शोरूम में 45.90 लाख रुपए होगी।

ऑडी इंडिया के प्रमुख जो किंग ने कहा कि नई आडॅडी ए6 मैट्रिक्स, नई ऑडी ए6 35 टीएफएसआई  विशिष्ट सेडान गाड़ियों के बाजार में हमारी सफलता को नई ऊंचाई पर ले जाएगी।  

ऑडी ने कहा कि  नया 1.8 लीटर का टीएफएसएआई इंजन ऑडी ए6 के लिए नई प्रवेश-स्तरीय इकाई है।