शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. महिन्द्रा स्कूटर, Mahindra Gasto
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 अक्टूबर 2014 (14:22 IST)

महिन्द्रा ने उतारा गेस्टो, शानदार फीचर्स वाला स्कूटर

महिन्द्रा गस्टो
महिंद्रा टू व्हीलर्स लिमिटेड ने अपना ग्लोबल स्कूटर ‘गस्टो’ बाजार में उतारा। इसमें सीट ऊंचा करने की सुविधा भी है जो पहली बार किसी कम्पनी द्वारा टू व्हीलर में पेश की गई है। कंपनी के अनुसार गस्टो को महिंद्रा के पुणे स्थित आर एंड डी केंद्र में इटालियन स्टाइल में विकसित किया गया है। यह एमशटैक एडवांस इंजन से लैस है।
गले पन्ने पर, क्या है इस शानदार स्कूटर की कीमत...
इसके अलावा इसमें रिमोट फिलप चाबी, गाईड लैम्प, ब्राईट हैलोजेन हैड लैम्प, एलईडी पायलट लैम्प, मोबाईल फोन कप जैसे अनेक फीचर भी दिए गए हैं। नया स्कूटर डीएक्स और वीएक्स दो मॉडल में उपलब्ध होगा। इनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 43593 रुपए और 47593 रुपए है। उन्होंने बताया कि गस्टो को भारत में उतारने के बाद पश्चिमी एशिया, लैटिन अमेरिका और अफ्रीका सहित विश्व के अन्य देशों के बाजारों में भी उतारा जाएगा।