1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

मर्सिडीज एसएलके 55 एएमजी लांच, कीमत 1.26 करोड़

मर्सिडीज एसएलके 55 एएमजी
PR

जर्मनी की कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने ने भारत में अपना आठवां मॉडल बाजार में उतारा है। मर्सिडीज बेंज ने नया मॉडल एसएलके 55 एएमजी लांच किया। भारतीय बाजार और ग्राहकों को ध्यान में रखकर कंपनी ने यह कार उतारी है। टू सीटर कार में 5500 सीसी का वी8 पेट्रोल इंजन लगा है।

अगले पन्ने, क्या कार के खास फीचर्स..


PR

भारत में कंपनी ने इसकी कीमत 1.26 करोड़ रुपए है। कंपनी ने इस साल ए क्लास, बी क्लास डीजल और जीएल क्लास शामिल है। मर्सिडीज एसएलके 55 का 5.5 लीटर का वी8 इंजन 416 बीएचपी पावर जेनरेट करता है।

अगले पन्ने पर, स्पोर्ट्‍स कार सी रफ्तार...


PR

मर्सिडीज ने कार के साथ स्पोर्ट्‍स कार की तरह डायनाममिक राइड के लिए तीन ड्राइविंग मोड दिए हैं, 7 जी ट्रिप टॉनिक ऑटो‍मैटिक गियर ट्रांसमिशन सिस्टम पर काम करते हैं। कार में लगे इंजन से कार सिर्फ 4.6 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है। इसे रेसिंग ट्रैक पर 250 किलोमीटर की रफ्तार से चलाया जा सकता है।