शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. टोयोटा ने लां‍च किया इटियास, लिवा का अपडेटेड वर्जन
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 15 अक्टूबर 2014 (11:48 IST)

टोयोटा ने लां‍च किया इटियास, लिवा का अपडेटेड वर्जन

टोयोटा किर्लोस्कर
नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी सेडान कार इटियास और हैचबैक कार इटियास लिवा का अपडेटेट वर्जन लांच किया है।  कंपनी के अनुसार इटियास का पेट्रोल संस्करण 5,74,081 रुपए और 7,06,567 रुपए में, जबकि डीजल संस्करण 6,84,081 रुपए व 8,16,567 रुपए में उपलब्ध है।

वहीं इटियास लिवा का पेट्रोल संस्करण 4,76,142 रुपए व 6,57,105 रुपए, जबकि डीजल संस्करण 5,94,642 रुपए व 6,95,460 रुपए में उपलब्ध है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व निदेशक (बिक्री व विपणन) एन. राजा ने एक बयान में कहा कि त्योहारी सीजन के दौरान ग्राहकों को उत्साहित करने के लिए नए माडल पेश किए गए हैं। (भाषा)