रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. ऑटो एक्सपो 2020
  4. auto expo 2020 : maruti suzuki futuro e revealed kia carnival launched tata sierra electric concept unveiled
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 फ़रवरी 2020 (13:45 IST)

Auto Expo 2020 के पहले दिन Maruti, Mahindra, Tata और Kia ने दिखाए अपने कॉन्सेप्ट मॉडल

Auto Expo 2020 के पहले दिन Maruti, Mahindra, Tata और Kia ने दिखाए अपने कॉन्सेप्ट मॉडल - auto expo 2020 : maruti suzuki futuro e revealed kia carnival launched tata sierra electric concept unveiled
ग्रेटर नोएडा। ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) बुधवार से शुरू हो गया। इसमें देश और विदेश की बड़ी ऑ‍टो मोबाइल कंपनियां भाग ले रही हैं। पहले दिन ऑटो एक्सपो में एक्सपो मार्ट में मीडिया के लिए खोला गया है। पहले दिन Maruti, Mahindra, Tata और Kia ने दिखाए अपने कॉन्सेप्ट मॉडल्ड को शोकेस किया।
Maruti Suzuki ने  कूप-स्टाइल एसयूवी Futuro-e concept को दुनिया के सामने पेश किया। मारुति ने इसके अलावा हाल ही में उतारी अपनी लोकप्रिय हैचबैक एस प्रेसो के सीएनजी मॉडल को भी लांच किया।  कंपनी ने स्विफ्ट के हाईब्रिड मॉडल को भी मेले में प्रदर्शित किया है।
 
Mahindra & Mahindra ने अपने कॉन्सेप्ट मॉडल डब्ल्यूवी फनस्टेर के अलावा एक्यूवी300 और सेयूवी 100 के इलेक्ट्रिक को लांच किया।
इसके अलावा महिन्द्रा एटोम को उतारा गया है। कंपनी ने कहा है कि उसके केयूवी इलेक्ट्रिक मॉडल की कीमत सवा आठ लाख रुपए होगी। महिन्द्रा ने कहा कि उसका पूरी तरह स्वदेशी तिपहिया बहुत जल्दी भारतीय बाजार में होगा।
 
Tata motors ने अपनी हाल में लांच Nexon  का फेसलिफ्ट मॉडल भी ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया है। इसके अलावा हैरियर एसयूवी का बीएस 6 मानको के अनुरूप माडल पेश किया गया है।
 
टाटा मोटर्स ने मेले में सिएरा इलेक्ट्रिक कांसेपट और हैरियर के सात सीट वाले संस्कर ग्रेवाइटस को भी लांच किया। Hundai ने टूसान के मौजूदा मॉडल्स में कई बदलाव के साथ इसके नए वर्जन को ऑटो एक्सपो में पेश किया।
 
Kia Motors इंडिया ने ऑटो एक्सपो में Carnival MPV को लांच किया। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 24.95 लाख रुपए से शुरू होकर 33.95 लाख रुपए के बीच है। (Photo courtesy: Twitter)
ये भी पढ़ें
अयोध्या से 18 KM दूर सुन्नी वक्फ बोर्ड को जमीन का आवंटन