शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. horoscope 27 September 2021
Written By

27 सितम्बर 2021 : 5 राशियों के लिए आज बुरा दिन, जानिए आज के ग्रहों की स्थिति

27 सितम्बर 2021 : 5 राशियों के लिए आज बुरा दिन, जानिए आज के ग्रहों की स्थिति - horoscope 27 September 2021
ग्रहों की स्थिति-राहु और चंद्रमा वृषभ राशि में ग्रहण योग बनाकर चल रहे हैं। सूर्य और मंगल कन्‍या राशि में हैं। बुध वक्री हो गए हैं, तुला राशि में शुक्र के साथ विराजमान हैं। केतु वृश्चिक राशि में शनि और गुरु दोनों वक्री होकर मकर राशि में गोचर में चल रहे हैं।
 
राशिफल-
मेष-किसी भी तरह का कोई रिस्‍क न लें। खराब भाषा के प्रयोग से बचें अन्‍यथा अपनों में अनबन के संकेत दिख रहे हैं। थोड़ा सोच समझकर बोलें और निवेश करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी मध्‍यम समय कहा जाएगा। बादामी रंग की वस्‍तुओं का दान करना आपके लिए अच्‍छा रहेगा।
 
वृषभ-नकारात्‍मक उर्जा का संचार हो रहा है, आपमें। कभी-कभी सकारात्‍मक भी हो रहे हैं लेकिन ज्‍यादातर समय आप नकारात्‍मक हो रहे हैं। उदर रोग से परेशान रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति बहुत अच्‍छी है लेकिन बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान देने की जरूरत है। सिंदूरी वस्तु का दान करें...
 
मिथुन-स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय है। आपस में थोड़ा अनबन के संकेत हैं। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। सुनहरी वस्तु का दान करें....
 
कर्क-मन और तन परेशान रहेगा। आय के मार्ग का निरीक्षण करें। किसी भी प्रकार के धन को स्‍वीकार न करें। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है लेकिन थोड़ा कोलाहल रहेगा। चमकीली वस्‍तु का दान करें।
 
सिंह-किसी भी प्रकार की राजनीतिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। कोई रिस्‍क न लें। सरकारी तंत्र से थोड़ी परेशानी की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेंगे। नीली वस्‍तु का दान करें।
 
कन्‍या-पूजा पाठ में अति से बचें। यात्रा में कष्‍ट संभव है। सम्‍मान के प्रति सावधान रहें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार की स्थिति ठीक-ठाक कही जाएगी। भूरी वस्तु का दान करें....
 
तुला-बहुत बचकर पार करें। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार की स्थिति ठीक-ठाक कही जाएगी। मां काली की अराधना करते रहें। गुलाबी वस्तु का दान करें....
 
वृश्चिक-व्‍यापार या नौकरी में कोई रिस्‍क न लें। जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यापार भी मध्‍यम कहा जाएगा। मां काली के मंत्र जपें... लाल वस्तु का दान करें...
 
धनु-थोड़े व्‍यवधान के साथ सारे काम बनेंगे। विरोधी परेशान करने की कोशिश करेंगे लेकिन कर नहीं पाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक, व्‍यापारिक तौर पर भी सही समय कहा जाएगा। काली वस्‍तु का दान करें।
 
मकर-संतान पक्ष पर ध्‍यान दें। मन थोड़ा परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्य मध्‍यम है। व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी दिख रही है। कानूनी मामलों में अच्छी खबर मिलेगी...महादेव का ध्यान करें... पीली वस्तु का दान करें...
 
कुंभ-घरेलू चीजों को शांत होकर निपटाएं, थोड़ा मध्‍यम समय कहा जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य भी प्रभावित होगा। सीने में विकार की आशंका है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। गणेश जी की अराधना करते रहें। हरी वस्तु का दान करें....
 
मीन-पराक्रम रंग लाएगा। किसी नकारात्‍मक व्‍यक्ति की सहायता न लें। नाक-कान-गले की परेशानी हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम भी मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक है। सफेद वस्‍तु का दान करें।

 
ये भी पढ़ें
महालक्ष्मी : अष्टगंध से माता लक्ष्मी होंगी प्रसन्न