रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. Due to the transit of Sun in Aries, it will be an inauspicious time for 4 zodiac signs
Last Modified: शनिवार, 12 अप्रैल 2025 (16:02 IST)

सूर्य का मेष में गोचर 2025, 4 राशियों के लिए रहेगा अशुभ समय

Sun transit in Taurus 2025
Sun transit in Aries 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य के राशि परिवर्तन को संक्रांति काल कहते हैं। प्रत्येक महीने में एक बार सूर्य का राशि परिवर्तन होता है, वर्तमान में सूर्य मीन राशि पर गोचर कर रहे हैं तथा राहु के साथ में ग्रहण योग के प्रभाव में है, जिसका नकारात्मक प्रभाव देश दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति पर पड़ रहा है। इसके बाद वे अपनी उच्च राशि मेष में गोचर करेंगे। सूर्य के मेष में गोचर से 4 राशियों को कष्ट झेलना पड़ सकता है। ALSO READ: 1 साल बाद सूर्य का अपनी उच्च राशि में गोचर: 4 राशियों की चमकेगी किस्मत?
 
1. कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर अष्टम भाव में होगा, अष्टम भाव में सूर्य के प्रभाव के कारण इन राशि वालों का स्वास्थ्य खराब हो सकता है तथा धन हानि के योग बनेंगे, सूर्य की दृष्टि द्वितीय भाव में होने के कारण इन राशि वालों का परिवार के लोगों से विवाद हो सकता है एवं कार्य क्षेत्र में भी प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।
 
2. तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर सप्तम भाव में होगा, सूर्य के प्रभाव के कारण इन राशि वालों का अपने जीवनसाथी के साथ में विवाद तथा मतभेद हो सकते हैं। सप्तम भाव में सूर्य के प्रभाव के कारण मानसिक अशांति हो सकती है। सप्तम भाव में सूर्य के होने के कारण तुला राशि वाले लोगों का रोजगार भी प्रभावित होगा।ALSO READ: सूर्य का मेष राशि में प्रवेश: क्या होगा 12 राशियों पर प्रभाव?
 
3. मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर चतुर्थ भाव में होगा। चतुर्थ भाव में सूर्य के प्रभाव के कारण मकर राशि के जातकों को मानसिक तनाव हो सकता है तथा माता व पिता के साथ में मतभेद हो सकते हैं। अतः व्यक्ति को व्यर्थ की विवाद से बचना चाहिए।
 
4. मीन राशि: मीन राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर द्वितीय भाव में होगा, द्वितीय भाव में सूर्य के प्रभाव के कारण इन राशि वाले लोगों का अपने परिवार के लोगों के साथ में मतभेद तनाव हो सकता है तथा पारिवारिक बंटवारा भी हो सकता है। सूर्य के द्वितीय भाव में रहने के कारण आर्थिक हानि के योग बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें
खेतां दी हरियाली ते दिलां दी खुशहाली, अपनों को इस खास अंदाज में दें बैसाखी की लख लख बधाइयां