गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. maa baglamukhi jayanti MANTRA
Written By

मां बगलामुखी जयंती 12 मई को : आकाश-पाताल और 10 दिशाओं से रक्षा करेगा विशेष कवच मंत्र

मां बगलामुखी जयंती
इस वर्ष मां बगलामुखी जयंती 12 मई 2019 को है। इस दिन को मां पीतांबरा जयंती के नाम से भी जाना जाता है। 
मां बगलामुखी जयंती के अतिरिक्त भी प्रतिदिन प्रस्तुत मंत्र का जाप करने से आपकी आकाश-पाताल व दसों दिशाओं से रक्षा होती है, संसार में कोई आपको हानि नहीं पहुंचा सकता।
 
ॐ हां हां हां ह्लीं बज्र कवचाय हुम
 
देवी मां  को पान मिठाई फल सहित पंचमेवा अर्पित करें
 
छोटी छोटी कन्याओं को प्रसाद व दक्षिणा दें
 
रुद्राक्ष की माला से 1 माला का मंत्र जप करें
 
मंत्र जाप के समय पूर्व की ओर मुख रखें
 
ये स्तम्भन की देवी भी हैं। सारे ब्रह्मांड की शक्ति मिलकर भी इनका मुकाबला नहीं कर सकती। शत्रु नाश, वाक सिद्धि, वाद-विवाद में विजय के लिए देवी बगलामुखी की उपासना की जाती है।
 
मां बगलामुखी मंत्र :-
 
'ह्रीं बगलामुखी सर्व दुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय जिह्वां कीलम बुद्धिं विनाशय ह्रीं ॐ स्वाहा।'
ये भी पढ़ें
21 गोमती चक्र में से 4 यहां गाड़ दीजिए, फिर देखिए तेजी से बदलती हुई किस्मत