बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. Career and Promotion astro
Written By

यदि नौकरी में प्रमोशन नहीं हो रहा है तो अपनाएं ये 7 खास उपाय

astrological remedies for job promotion
* मनचाही पदोन्नति देंगे गुरुवार के ये 7 विशेष उपाय... 
 
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि नौकरी में आपकी मेहनत, प्रतिभा और वरिष्ठता के बावजूद मनचाही पदोन्नति नहीं मिल रही है तो यह विशेष लेकिन सरलतम उपाय खास आपके लिए है। गुरुवार से इन्हें आजमाएं और शीघ्र ही इच्छानुसार प्रमोशन पाएं...।
 
आइए जानें 7 सरल उपाय :- 

 
1. केले से भगवान बह्मा और विष्णु का पूजन करें।
 
2. गुरुवार को पानी में थोड़ा-सा दूध मिलाकर दूध मिश्रित जल तुलसी के पौधे चढ़ाएं। 
 
3. ज्ञानवर्द्धक पुस्तकों का योग्य व्यक्तियों को दान करें।  
 
4. ब्राह्मणों का सम्मान करके उनका आशीर्वाद प्राप्त करे।
 
5. चने की दाल तथा केसर का मंदिर में दान करें, केसर का तिलक मस्तक पर लगाएं।
 
6. प्रतिदिन सुबह नंगे पैर घास पर चलें।
 
7. गुरुवार के दिन किसी भी मंदिर में पीली वस्तुओं का दान करें। जैसे पीले फल, खाद्य पदार्थ, पीले रंग के वस्त्र इत्यादि।

ये भी पढ़ें
इन रत्नों से मिलेगा ग्रहों का शुभ प्रभाव, आप भी जानिए...