पौराणिक ग्रंथों में पूर्णिमा का बहुत महत्व बताया गया है। पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु की पूजा करना चाहिए। इस दिन भगवान विष्णु के निम्न 12 नामों का जप करने से मनुष्य के जीवन के संकट दूर होते हैं तथा लक्ष्मी (धन) प्राप्ति का मार्ग सुलभ हो जाता है।
आइए पढ़ें श्रीहरि विष्णु के 12 पवित्र नाम...
* अच्युत,
* अनंत,
* दामोदर,
* केशव,
* नारायण,
* श्रीधर,
* गोविंद,
* माधव,
* हृषिकेश,
* त्रिविकरम,
* पद्मानाभ
* मधुसूदन।
इसके साथ ही भगवान विष्णु के 12 नाम लेते हुए उन्हें पीले फूल अर्पित करना चाहिए। भगवान का 1 नाम लें और 1 फूल विष्णु को अर्पित करें।
पूजा के उपरांत संध्या के समय इन फूलों को भगवान के सामने से हटाकर पीपल के पेड़ के नीचे या फिर बहते पानी में प्रवाहित करें। इसके साथ ही अगर शत्रुओं से परेशान हैं तो इन नामों के जपने से शत्रु भय भी जाता रहेगा।
-आरके.
पूजा के उपरांत संध्या के समय इन फूलों को भगवान के सामने से हटाकर पीपल के पेड़ के नीचे या फिर बहते पानी में प्रवाहित करें। इसके साथ ही अगर शत्रुओं से परेशान हैं तो इन नामों के जपने से शत्रु भय भी जाता रहेगा।
-आरके.