किस यंत्र से मिलता है क्या फल, पढ़ें उपयोगी तथ्य
यंत्र व मंत्र का प्रभाव अचूक और अविश्वसनीय होता है। मनचाहे फल की प्राप्ति के लिए पूरे विधि-विधान से यंत्र या यंत्र जोड़ों की प्रतिष्ठा करना लाभकारी होता है। विशेष यंत्र जोड़ों की जानकारी यहां दी जा रही है। किस मनोकामना के लिए कौन सा यंत्र स्थापित करें, आइए जानें- * धनवृद्धि के लिए - श्री गणेश, महालक्ष्मी, कुबेर एवं श्रीयंत्र की स्थापना करनी चाहिए।
* व्यापारिक सफलता के लिए श्री गणेश, कुबेर, नवग्रह एवं व्यापार वृद्धि यंत्र स्थापित करें।