शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Dhanteras 2021 Shopping
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 नवंबर 2021 (12:30 IST)

धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में ये 13 चीजें घर लाएं और 13 चीजों का दान करें

धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में ये 13 चीजें घर लाएं और 13 चीजों का दान करें - Dhanteras 2021 Shopping
Dhanteras 2021 kharidar : धनतेरस पर घर में 13 दीपक और बाहर 13 दीपक जलाने की परंपरा है। धनतेरस की त्रयोदशी तिथि भी 13 है। ज्योतिष के अनुसार धन त्रयोदशी पर कोई भी काम 13 की संख्‍या में करने से उसका फल दोगुना बढ़ जाता है। आओ जानते हैं कि कौनसी 13 चीजें खीरीदें ( Dhanteras 2021 Shopping ) और कौनसी 13 चीजें करें दान।
 
13 शुभ चीजें लाएं : पीतल, सोना, चांदी, धनिया, कौड़ियां, गोमती चक्र, गुड़, झाड़ू, बहीखाता, दक्षिणवर्ती शंख, कमलगट्टे या रुद्राक्ष की माला और नमक।
 
13 दान : झाड़ू, कपड़े, अनाज या अन्न, शुद्ध लोहा, मिठाई, खील-बताशे, खिलौने, दीपदान, गुड़, खीर, चावल, चीनी और मंदिर में केले का पौधा करें दान।
13 कौड़ियां : धनतेरस पर 13 कौड़ियां लाएं और रात में 13 दीपकों के पास रखकर उन कौड़ियों का पूजन करके अलग अलग जगहों पर गाड़ दें। ऐसा करने से धन की तंगी दूर हो जाएगी।
 
13 सिक्के : धनतेरस पर 13 सिक्के लाकर उनकी हल्दी और केसर के साथ पूजा करें और उन्हें तिजोरी में रखें। इससे धन संपत्ति में 13 गुना बढ़ जाएगी।
ये भी पढ़ें
Lord Mahavir : महावीर स्वामी निर्वाण दिवस पर पढ़ें 5 प्रेरक कथाएं