• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Astrologer Dr. Prem Kumar Sharma and his daughter Manisha Kaushik honored
Written By WD Feature Desk
Last Updated : सोमवार, 21 अप्रैल 2025 (11:05 IST)

ज्योतिष के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए ज्योतिषाचार्य डॉ. प्रेम कुमार शर्मा और उनकी पुत्री मनीषा कौशिक सम्मानित

दिल्ली के भारत मंडपम में ज्योतिषीय उत्कृष्टता के लिए पिता-पुत्री को सम्मानित किया गया

AsiaOne
नई दिल्ली। ज्योतिष विज्ञान के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले ज्योतिषाचार्य डॉ. प्रेम कुमार शर्मा और उनकी पुत्री ज्योतिषी मनीषा कौशिक को भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में AsiaOne द्वारा उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
 
डॉ. प्रेम कुमार शर्मा, जो तीन बार लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में स्थान प्राप्त कर चुके हैं और हिंदुस्तान टाइम्स के रेज़िडेंट एस्ट्रोलॉजर हैं, को Asia’s Greatest Leader 2024-25 के खिताब से सम्मानित किया गया। वहीं उनकी पुत्री मनीषा कौशिक, एक जानी-मानी ज्योतिषी, कॉलम लेखिका और सोशल मीडिया पर प्रभावशाली न्यूम्रोलॉजिस्ट, को India’s Greatest Leader 2024-25 का सम्मान प्रदान किया गया।
 
यह सम्मान समारोह AsiaOne द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व, नवाचार और सामाजिक प्रभाव के लिए प्रेरणादायक व्यक्तित्वों को समर्पित था।
 
इस अवसर पर उनकी हाल ही में प्रकाशित पुस्तक 'Rahu and Ketu: In Predictive Astrology' को भी विशेष सराहना मिली। यह पुस्तक, जिसे 2024 में प्रभात पब्लिकेशंस द्वारा प्रकाशित किया गया, राहु और केतु से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने और उनके वास्तविक ज्योतिषीय महत्व को सहज व वैज्ञानिक दृष्टिकोण से प्रस्तुत करती है। यह पुस्तक उनके वर्षों के अनुभव और विषय की गहरी समझ का परिणाम है, जो छात्रों, ज्योतिष में रुचि रखने वालों और आम पाठकों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रही है।
 
समारोह में उनकी उपस्थिति ने एक खास संदेश भी दिया। जब अधिकांश ज्योतिषी काले रंग को नकारात्मक मानते हैं, वहीं डॉ. शर्मा और मनीषा कौशिक ने आत्मविश्वास के साथ काले परिधान पहनकर शनि ग्रह को सम्मानित किया।
 
मनीषा कौशिक ने कहा, 'शनि अनुशासन, न्याय और कर्म का प्रतीक है। आज का यह सम्मान हमें उसी का आशीर्वाद प्रतीत होता है।'
 
डॉ. शर्मा ने कहा, 'यह पुरस्कार केवल हमारी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि उन सभी लोगों के विश्वास का प्रतीक है जिन्होंने हमारे कार्यों में भरोसा दिखाया। हमारा मानना है कि ज्योतिष भय नहीं, बल्कि मार्गदर्शन और आत्मबल का माध्यम होना चाहिए।'
 
यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत सफर का उत्सव है, बल्कि यह इस बात का प्रतीक है कि आधुनिक युग में ज्योतिष किस प्रकार तर्क, सोच और विश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है। भारत ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह पिता-पुत्री की जोड़ी आज सबसे विश्वसनीय ज्योतिषीय नामों में शामिल है।
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड की छोटा चार धाम यात्रा पर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान