• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2025
  4. Career Horoscope 2025 Yearly Predictions for all Zodiac Signs in hindi
Written By WD Feature Desk
Last Updated : बुधवार, 27 नवंबर 2024 (15:54 IST)

Job and business Horoscope 2025: वर्ष 2025 में 12 राशियों के लिए करियर और पेशा का वार्षिक राशिफल

Job and business Horoscope 2025: वर्ष 2025 में 12 राशियों के लिए करियर और पेशा का वार्षिक राशिफल - Career Horoscope 2025 Yearly Predictions for all Zodiac Signs  in hindi
Career Horoscope 2025: वर्ष 2025 में चार बड़े ग्रह राशि परिवर्तन कर रहे हैं। शनि, बृहस्पति, राहु और केतु। इसके राशि परिवर्तन से देश और दुनिया में बहुत हलचल होने वाली है। उतार चढ़ाव भरे इस नववर्ष में अपनी राशि का हाल जानना जरूरी है। वर्ष 2025 में मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का करियर, नौकरी और व्यापार में कैसा रहेगा हाल। सफलता मिलेगी या होगा नुकसान, धन कमा पाएंगे या नहीं।
 
1. वर्ष 2025 मेष राशि वालों का करियर और पेशा| Aries job and business Prediction for 2025:
29 मार्च 2025 तक नौकरी के हालात बेहतर रहेंगे। शनि की साढ़ेसाती के कारण सतर्क रहना होगा। यदि आप छाया दान करते और हनुमान चालीसा पढ़ते हैं तो नौकरी में आपका सितारा बुलंदी पर चमकेगा। कुल मिलाकर नौकरी में आप सफल ही होंगे क्योंकि आपकी राशि मंगल की राशि है। कारोबार की बात करते हैं तो वर्ष 2025 में बृहस्पति, शनि, राहु और केतु की चाल के चलते व्यापार में यह वर्ष मिले जुले परिणाम देगा। आपको कड़ी मेहनत करना होगी और लेन-देन में सतर्कता रखना होगी। क्योंकि शनि की साढ़ेसाती के प्रथम चरण में आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ता है। हालांकि आपकी मंगल की राशि होने के कारण यदि आप सभी चीजों से पार पा लेंगे। कुल मिलाकर आपका करियर और पेशा बेहतर रहेगा।ALSO READ: Mesh Rashi Varshik rashifal 2025 in hindi: मेष राशि 2025 राशिफल: कैसा रहेगा नया साल, जानिए भविष्‍यफल और अचूक उपाय
 
2. वर्ष 2025 वृषभ राशि वालों का करियर और पेशा| Taurus job and business Prediction for 2025:
29 मार्च 2025 तक शनि दशम भाव में रहकर नौकरी और व्यापार में उन्नति प्रदान करेगा। इसके बाद एकादश भाव में जाकर यह आपके लिए और भी बेहतर माहौल बनाकर समृद्धि को बढ़ाएगा। शनि और गुरु के गोचर के कारण कुल मिलाकर नौकरी और व्यापार में आप पिछले साल की अपेक्षा वर्ष 2025 में कुछ नया और बेहतर करने वाले हैं। कारोबार की बात करते हैं तो वर्ष 2025 में बृहस्पति, शनि, राहु और केतु की गति से अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। आपको ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ेगी। कुल मिलाकर करियर, नौकरी और व्यापार के लिए नया वर्ष आपके लिए बेहतर है।ALSO READ: Vrishabha Rashi Varshik rashifal 2025 in hindi: वृषभ राशि 2025 राशिफल: कैसा रहेगा नया साल, जानिए भविष्‍यफल और अचूक उपाय
 
3. वर्ष 2025 मिथुन राशि वालों का करियर और पेशा| Gemini job and business horoscope Prediction for 2025:
आपकी कुंडली में शनि अष्टम और भाग्य स्थान के स्वामी हैं और अब 29 मार्च 2025 को शनि का गोचर आपके कर्म के दशम भाव में होने जा रहा है। इस भाव में विराजमान शनि की दृष्टि आपके द्वादश भाव, चतुर्थ भाव और सप्तम भाव पर जा रही है। दशम भाव का शनि नौकरी और व्यापार में उन्नति प्रदान करेगा। नौकरी में पदोन्नति के प्रबल योग बनेंगे और आपकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होगी।। नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस में उनकी टीम का पूरा सहयोग मिलेगा। कारोबारी है तो पिछले वर्ष की अपेक्षा यह वर्ष बेहतर लाभ देने वाला है। पूर्व में किए गए निवेश से लाभ होगा। बृहस्पति और शनि के प्रभाव के कारण आपको ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ेगी। कुल मिलाकर करियर, नौकरी और व्यापार के लिए नया वर्ष आपके लिए बहुत अच्छा साबित होने वाला है।ALSO READ: Mithun Rashi Varshik rashifal 2025 in hindi: मिथुन राशि 2025 राशिफल: कैसा रहेगा नया साल, जानिए भविष्‍यफल और अचूक उपाय
 
4. वर्ष 2025 कर्क राशि वालों का करियर और पेशा| Cancer job and business horoscope Prediction for 2025:
साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक शनि का गोचर आठवें भाव में रहेगा जो तीसरी दृष्टि से आपके दशम भाव को देखेगा तब तक करियर और पेशे को लेकर आप परेशान रहेंगे। इसके बाद साल 2025 में जब मार्च में शनि का गोचर मीन में होगा तब कर्क राशि के जातकों के लिए शनिदेव सातवें और आठवें भाव के स्वामी होकर नवम भाव में गोचर करेंगे। इस तरह से कर्क राशि वालों पर चल रही कंटक शनि की पनौती खत्म हो जाएगी। तब आपकी नौकरी या व्यापार में मिल रही असफलताएं धीरे-धीरे सफलताओं में बदलने लगेगी। नवम भाव में शनि के विराजमान होने से यह आपकी कुंडली के एकादश, तृतीय और छठे भाव पर अपनी दृष्टि डालेंगे, इसके चलते आपके विरोधी परास्त होंगे। व्यापार के सिलसिले में यात्राएं होंगी जो आपके लिए लाभदायक साबित होंगी। हमारी सलाह के अनुसार शनि से बचने के लिए आपको हनुमानजी या शिवजी की भक्ति करना चाहिए।ALSO READ: Kark Rashi Varshik rashifal 2025 in hindi:  कर्क राशि 2025 राशिफल: कैसा रहेगा नया साल, जानिए भविष्‍यफल और अचूक उपाय 
 
5. वर्ष 2025 सिंह राशि वालों का करियर और पेशा| Leo job and business horoscope Prediction for 2025:
वर्ष की शुरुआत से 14 मई तक बृहस्पति आपके 10वें यानी कर्म भाव में रहकर नौकरी और व्यापार में लाभ देंगे। इसके बाद बृहस्पति का 11वें भाव में गोचर भी शुभ रहेगा। मार्च में जब शनि का 7वें भाव से 8वें भाव में गोचर होगा तब उनकी तीसरी दृष्टि कर्म भाव पर रहेगी। ऐसे में नौकरीपेशा की पदोन्नति और वेतनवृद्धि के योग प्रबल रहेंगे और व्यापारियों को भी तगड़ा मुनाफा होगा। 8वें भाव का राहु भी व्यापारियों को सहयोग करेगा। कुल मिलाकर वर्ष 2025 आपकी नौकरी और व्यापार के लिए शुभ है। बस आप अपने क्रोध पर काबू करके रखें, धैर्य से काम लें और विष्णुजी की शरण में रहें।ALSO READ: Singh Rashi Varshik rashifal 2025 in hindi: सिंह राशि 2025 राशिफल: कैसा रहेगा नया साल, जानिए भविष्‍यफल और अचूक उपाय
 
6. वर्ष 2025 कन्या राशि वालों का करियर और पेशा| Virgo job and business horoscope Prediction for 2025:
वर्ष की शुरुआत से लेकर 14 मई तक बृहस्पति आपके 9वें यानी भाग्य भाव में रहकर नौकरी और व्यापार में लाभ देगा इसके बाद बृहस्पति का 10वें भाव में गोचर से थोड़ी बहुत परेशानी इसलिए आएगी क्योंकि सातवें भाव से चतुर्थ भाव पर शनि की 10वीं दृष्टि रहेगी। इसके चलते नौकरी में थोड़ी बहुत परेशानियों के बावजूद आप उन्नति करेंगे। नौकरीपेशा लोगों को इस साल अच्छा इंक्रीमेंट मिल सकता है। कारोबारी हैं तो मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। राहु का गोचर भी मिले जुले परिणाम दे सकता है। आपको शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है। बेहतर होगा कि आप शनि और गुरु की शुभता के उपाय करें और अपने कार्य के प्रति समर्पित रहें। कार्यक्षेत्र में आप जितना अधिक फोकस होकर कार्य करेंगे उतना ही अधिक सफल भी रहेंगे।ALSO READ: Kanya Rashi Varshik rashifal 2025 in hindi: कन्या राशि 2025 राशिफल: कैसा रहेगा नया साल, जानिए भविष्‍यफल और अचूक उपाय
 
7. वर्ष 2025 तुला राशि वालों का करियर और पेशा| Libra job and business horoscope Prediction for 2025:
वर्ष की शुरुआत से लेकर 14 मई तक नौकरी और व्यापार के हालात सही नहीं रहेंगे लेकिन बृहस्पति के 9वें भाव में गोचर से आपको भाग्य का साथ मिलेगा जिसके चलते नौकरी में पदोन्नति के साथ इंक्रीमेंट भी मिल सकता है। यदि आप कारोबारी हैं तो बेहतर मुनाफा कमाने में आप सफल होंगे। अच्‍छा होगा कि आप अपनी योजनाओं पर अमल करें। शनि के कारण शत्रुओं से खतरा टल जाएगा। अनावश्यक चिंता को छोड़कर आपको नई सोच के साथ आगे बढ़ना होगा। कुल मिलाकर वर्ष 2025 करियर और पेशा के लिए शुभ है।ALSO READ: Tula Rashi Varshik rashifal 2025 in hindi: तुला राशि 2025 राशिफल: कैसा रहेगा नया साल, जानिए भविष्‍यफल और अचूक उपाय
 
8. वर्ष 2025 वृश्चिक राशि वालों का करियर और पेशा| Scorpio job and business horoscope Prediction for 2025:
वर्ष की शुरुआत से लेकर 14 मई तक नौकरी और व्यापार के हालात अच्छे रहेंगे इसके बाद बृहस्पति के अष्टम और शनि के पंचम भाव में गोचर से आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि अक्टूबर से समय पुन: आपके अनुकूल रहेगा। आपकी राशि पर शनि की ढैया भी चल रही है। नौकरीपेशा हैं तो आपको सूर्य के उपाय करना चाहिए। कारोबारी हैं तो मंगल और बुध के उपाय करना चाहिए। यदि आप वर्ष 2025 को बेहतर बनाना चाहते हैं तो नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करें।ALSO READ: Vrishchik Rashi Varshik rashifal 2025 in hindi: वृश्चिक राशि 2025 राशिफल: कैसा रहेगा नया साल, जानिए भविष्‍यफल और अचूक उपाय
 
9. वर्ष 2025 धनु राशि वालों का करियर और पेशा| Sagittarius job and business horoscope Prediction for 2025:
वर्ष की शुरुआत से मई के मध्य तक छठे भाव का बृहस्पति नौकरी में उन्नति देगा। राहु का गोचर भी मई के माह तक सहयोग करेगा। इसी प्रकार मार्च तक शनि का प्रभाव भी कारोबार में अच्छा परिणाम देगा, परंतु मार्च के बाद यह परेशानी खड़ी करेगा लेकिन मई में सप्तम भाव का बृहस्पति कारोबार को आगे बढ़ाएगा। कुल मिलाकर शनि, राहु और बृहस्पति का गोचर कठिन परिस्थिति के बावजूद आपकी नैया पार लगा ही देंगे। आपको गुरु के उपाय करना चाहिए जिससे शनि और राहु दोनों ही शुभ फल देंगे। यानी वर्ष 2025 आपके करियर और पेशे के लिहाज से शुभ ही है।ALSO READ: Dhanu Rashi Varshik rashifal 2025 in hindi: धनु राशि 2025 राशिफल: कैसा रहेगा नया साल, जानिए भविष्‍यफल और अचूक उपाय
 
10. वर्ष 2025 मकर राशि वालों का करियर और पेशा| Capricorn job and business horoscope Prediction for 2025:
पंचम का बृहस्पति 14 मई तक नौकरी में खूब उन्नति देगा। इसके बाद गुरु के परिवर्तन से नौकरी में सकारात्मक बदलाव हो सकता है। हालांकि मई के बाद कड़ी मेहनत करने की सलाह दी जाती है। यदि कारोबारी हैं तो सावधान रहें क्योंकि मार्च तक बृहस्पति व्यापार में खूब साथ देगा लेकिन मार्च में शनि के परिवर्तन से कारोबार में संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है। राहु के कारण भी रुकावट आ सकती है। बेहतर होगा कि आप शनि के उपाय करें और सभी तरह के नशे और झूठ बोलने से दूर रहें।ALSO READ: Makar Rashi Varshik rashifal 2025 in hindi: मकर राशि 2025 राशिफल: कैसा रहेगा नया साल, जानिए भविष्‍यफल और अचूक उपाय
 
11. वर्ष 2025 कुंभ राशि वालों का करियर और पेशा| Aquarius job and business horoscope Prediction for 2025:
वर्ष 2025 की शुरुआत से मई के मध्य तक बृहस्पति चतुर्थ भाव में रहकर नौकरी में पदोन्नति के योग बनाएगा। मई के बाद खूब उन्नति प्रदान करेगा। इस बीच शनि का गोचर परिस्थित बिगाड़ सकता है। इसके लिए आपको वाणी पर संयम रखना होगा और घर में नंगे बदन न रहें। नाक को साफ रखें। कारोबार की दृष्टि से मई के बाद ही तेजी आएगी और मनचाहा मुनाफा मिलेगा। मई तक अपनी योजनाओं पर ईमानदारी से कार्य करें। नशे और झूठ बोलने से दूर रहें।ALSO READ: Kumbh Rashi Varshik rashifal 2025 in hindi: कुंभ राशि 2025 राशिफल: कैसा रहेगा नया साल, जानिए भविष्‍यफल और अचूक उपाय
 
12. वर्ष 2025 मीन राशि वालों का करियर और पेशा| Pisces job and business horoscope Prediction for 2025:
वर्ष 2025 की शुरुआत से मई के मध्य तक बृहस्पति तीसरे भाव में रहकर नौकरी और व्यापार में शुभ परिणाम देगा। इंक्रीमेंट के साथ ही प्रमोशन भी हो सकता है। मई के बाद और भी अच्‍छी स्थिति निर्मित होगी। हालांकि शनि के कारण नौकरी में और बृहस्पति के कारण व्यापार में विघ्न पैदा हो सकता है। ऑफिस में सहकर्मियों के साथ संयम से व्यवहार करना होगा और व्यापार में जोखिम से बचना होगा। इसके लिए आपको शनि ग्रह के उपाय करना चाहिए। इससे सब कुछ सामान्य रहेगा।ALSO READ: Meen Rashi Varshik rashifal 2025 in hindi: मीन राशि 2025 राशिफल: कैसा रहेगा नया साल, जानिए भविष्‍यफल और अचूक उपाय