शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2025
  4. Aquarius zodiac sign horoscope prediction 2025 in hindi
Written By WD Feature Desk
Last Updated : बुधवार, 27 नवंबर 2024 (14:10 IST)

Kumbh Rashi Varshik rashifal 2025 in hindi: कुंभ राशि 2025 राशिफल: कैसा रहेगा नया साल, जानिए भविष्‍यफल और अचूक उपाय

Kumbh Rashi Varshik rashifal 2025 in hindi: कुंभ राशि 2025 राशिफल: कैसा रहेगा नया साल, जानिए भविष्‍यफल और अचूक उपाय - Aquarius zodiac sign horoscope prediction 2025 in hindi
Kumbh Rashi Bhavishyafal 2025 in Hindi : यदि आपका जन्म 20 जनवरी 18 फरवरी के बीच हुआ है तो सूर्य राशि के अनुसार आपकी राशि कुंभ है। चंद्र राशि के अनुसार यदि आपके नाम का अक्षर गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो और दा है तो भी आपकी राशि कुंभ है। वर्ष 2025 में आपका करियर, पेशा, लव लाइफ, एजुकेशन, परिवार और सेहत का भविष्यफल वेबदुनिया पर जानिए विस्तार से। आपकी राशि में शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रहा है। इस वक्त शनि लग्न भाव में है 29 मार्च को दूसरे भाव में गोचर करेगा। शनि का गोचर कष्टदायक रहेगा, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं क्योंकि बृहस्पति के कारण नौकरी, कारोबार, एजुकेशन, लव लाइफ और गृहस्थ जीवन अच्छा चलता रहेगा। आपका लकी वार शनिवार है। लकी कलर काला, नीला और जामुनी है। इसी के साथ ऊँ शं शनैश्चराय नम: मंत्र का जाप आपके लिए शुभ रहेगा। अब जानते हैं वार्षिक राशिफल विस्तार से।
 
1. वर्ष 2025 कुंभ राशि वालों का करियर और पेशा| Aquarius job and business horoscope Prediction for 2025:
वर्ष 2025 की शुरुआत से मई के मध्य तक बृहस्पति चतुर्थ भाव में रहकर नौकरी में पदोन्नति के योग बनाएगा। मई के बाद खूब उन्नति प्रदान करेगा। इस बीच शनि का गोचर परिस्थित बिगाड़ सकता है। इसके लिए आपको वाणी पर संयम रखना होगा और घर में नंगे बदन न रहें। नाक को साफ रखें। कारोबार की दृष्टि से मई के बाद ही तेजी आएगी और मनचाहा मुनाफा मिलेगा। मई तक अपनी योजनाओं पर ईमानदारी से कार्य करें। नशे और झूठ बोलने से दूर रहें।
2. वर्ष 2025 कुंभ राशि वालों का एजुकेशन| Aquarius School and College Education horoscope prediction 2025:
वर्ष 2025 की शुरुआत से मई तक गुरु चतुर्थ भाव में रहने के कारण विदेश में देश में रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे या कॉम्पिटिशन एग्जाम दे रहे स्टूडेंट्स का अच्‍छा प्रदर्शन रहेगा। मई में स्कूली शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे और मई के बाद पढ़ाई में और भी ज्यादा मन लगेगा। कुल मिलाकर छात्रों के लिए यह वर्ष 2025 बहुत ही शानदार रहने वाला है। राहु के कारण फोकस नहीं कर पाएंगे और शनि की पंचम पर दृष्टि पढ़ाई में रुकावट डाल सकती है। इसलिए नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए और ॐ हनुमते नमः: का जाप करते रहना चाहिए। हर तरह के नशे से दूर रहें।
 
3. वर्ष 2025 कुंभ राशि वालों की विवाह और परिवार लाइफ| Aquarius Marriage Life and Family horoscope Prediction for 2025:
यदि आप अविवाहित हैं तो इस वर्ष आपके विवाह के प्रबल योग हैं। हालांकि शनि के कारण मार्च तक वैवाहिक जीवन में छोड़ी बहुत परेशानी खड़ी हो सकती है लेकिन इसके बाद परिस्थिति सामान्य रहेगी। विवाहित हैं तो संतान से जुड़ी शुभ सूचनाएं आपको प्राप्त होंगी। जीवनसाथी के लंबी यात्रा का सुख भोगेंगे। राहु और केतु के कारण गृहस्थ जीवन में छोटी मोटी परेशानी खड़ी हो सकती है। जरूरत इस बात की है कि आप शनि के प्रकोप से बचने के लिए अपने कर्म को शुद्ध रखते हुए परिवार के सदस्यों का ध्यान रखें और अपनी वाणी पर संयम रखें।
4. वर्ष 2025 कुंभ राशि वालों की लव लाइफ| Aquarius love life horoscope Prediction for 2025:
कुंभ राशि में जब तक शनि रहेगा तब तक लव लाइफ के मामले में वर्ष 2025 औसत ही रहेगा। हालांकि बुध और शुक्र का गोचर पूरे वर्ष आपका सहयोग करता रहेगा जिसके चलते समस्याओं का हल भी निकलता रहेगा। मार्च में शनि जब मीन में जाएगा और मई में बृहस्पति जब पंचम मे आएगा तब समय अच्‍छा प्रारंभ होगा। शनि के कारण आपसी मनमुटाव हो सकता है परंतु मई में बृहस्पति इस मनमुटाव को दूर कर देगा। लड़की हैं तो आपको धैर्य से काम लेना होगा। लड़के हैं तो आपको समझदारी के साथ ही जिम्मेदारी को भी समझ कर रिश्तों को निभाना होगा। उपाय के लिए गुरु का दान कर सकते हैं।
 
5. वर्ष 2025 कुंभ राशि वालों का आर्थिक पक्ष| Aquarius financial  horoscope Prediction for 2025:
आपकी कुंडली में बृहस्पति महाराज दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी होकर वर्ष 2025 में आपकी राशि के चतुर्थ भाव से पंचम भाव में प्रवेश करेंगे। यह गोचर आपको सुख समृद्धि के साथ ही धन लाभ भी देगा। इससे आपकी आमदनी में जबरदस्त इजाफा होगा और आपकी आर्थिक स्थिति और भी ज्यादा मजबूत होगी। हालांकि वर्ष की शुरुआत से लेकर मई माह तक धन भाव पर राहु और दूसरी ओर मार्च से लेकर आगे के समय में धन भाव पर शनि का प्रभाव रहेगा। इसके चलते धन की बचत नहीं हो पाएगी। यह फिजूलखर्ची को बढ़ाएगा। इसलिए बेहतर होगा कि जैसे ही पैसा आए आप उसे गोल्ड में बदल दें या चांदी खरीद लें। शेयर बाजार में सोच-समझकर ही निवेश करें। 
 
6. वर्ष 2025 कुंभ राशि वालों की सेहत| Aquarius Health horoscope Prediction  for 2025:
वर्ष की शुरुआत से मार्च के अंत तक शनि प्रथम भाव में रहेगा इसके बाद वह दूसरे भाव में जाएगा। इसी के साथ मई में राहु का राशि परिवर्तन भी होगा। यह ग्रह परिवर्तन सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जा सकता। हालांकि कोई गंभीर रोग नहीं होगा। हालांकि मई के मध्य में बृहस्पति का मिथुन राशि में और आपकी कुंडली के पंचम भाव में गोचर होगा जो सेहत को ठीक कर देगा। बृहस्पति का गोचर सेहत के लिए सकारात्मक साबित होगा। बेहतर होगा कि आप मई 2025 तक खुद को सेहतमंद बनाकर रखें। चींटियों को प्रतिदिन आटे में शक्कर मिलाकर डालें या मछलियों को शनिवार के दिन आटे की गोलियां खिलाएं।
 
7. कुंभ राशि के लिए वर्ष 2025 अच्छा रहे इसके लिए करें ये उपाय| Aquarius 2025 horoscope Remedies upay for 2025 in hindi:-
1. शनिवार और अमावस्या के दिन शनि का दान करें। 
2. शनिवार को शाम को पीपल के पेड़ के नीचे दीया जलाएं।
3. मंगलवार को हनुमानजी को चोला अर्पित करें।
4. प्रत्येक तीसरे माह गरीब, मजदूर, सफाईकर्मी, अंधे, अपंग या किसी विधवा को भरपेट भोजन कराएं।
5. आपका लकी नंबर 8 लकी रत्न नीलम, लकी कलर जामुनी, काला एवं नीला, लकी वार शनिवार एवं रविवार और लकी मंत्र ऊँ शं शनैश्चराय नम: और ॐ श्री हनुमते नमः।

ये भी पढ़ें
Makar Rashi Varshik rashifal 2025 in hindi: मकर राशि 2025 राशिफल: कैसा रहेगा नया साल, जानिए भविष्‍यफल और अचूक उपाय