• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2025
  4. Virgo zodiac sign horoscope prediction 2025 in hindi
Written By WD Feature Desk
Last Updated : बुधवार, 27 नवंबर 2024 (14:42 IST)

Kanya Rashi Varshik rashifal 2025 in hindi: कन्या राशि 2025 राशिफल: कैसा रहेगा नया साल, जानिए भविष्‍यफल और अचूक उपाय

Kanya Rashi Varshik rashifal 2025 in hindi: कन्या राशि 2025 राशिफल: कैसा रहेगा नया साल, जानिए भविष्‍यफल और अचूक उपाय - Virgo zodiac sign horoscope prediction 2025 in hindi
Virgo Annual Horoscope Year 2025: यदि आपका जन्म 23 अगस्त से 22 सितंबर के बीच हुआ है तो सूर्य राशि के अनुसार आपकी राशि कन्या है। चंद्र राशि के अनुसार यदि आपके नाम का अक्षर ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो है तो भी आपकी राशि कन्या है। वर्ष 2025 में आपका करियर, पेशा, लव लाइफ, एजुकेशन, परिवार और सेहत का भविष्यफल जानिए विस्तार से। वर्ष की शुरुआत से मध्य तक बृहस्पति 9 वें भाव में स्थित होकर नौकरी, व्यापार और शिक्षा में लाभ देगा। इसके बाद वह 10वें भाव में स्थित होकर और भी अधिक फायदेमंद साबित होगा। शनि छठे से सातवें भाव में गोचर करेगा और राहु सातवें से छठे भाव में गोचर करेगा जो थोड़ी बहुत मुश्किलें खड़ी कर सकता है। लव लाइफ में मिलाजुला और परिवार जीवन में अच्छा समय रहेगा। लकी वार बुधवार और लकी कलर हरा है। इसी के साथ ऊं गं गणपतये नमः मंत्र का जाप आपके लिए शुभ रहेगा। अब जानते हैं वार्षिक राशिफल विस्तार से।
1. वर्ष 2025 कन्या राशि वालों का करियर और पेशा| Virgo job and business horoscope Prediction for 2025:
वर्ष की शुरुआत से लेकर 14 मई तक बृहस्पति आपके 9वें यानी भाग्य भाव में रहकर नौकरी और व्यापार में लाभ देगा इसके बाद बृहस्पति का 10वें भाव में गोचर से थोड़ी बहुत परेशानी इसलिए आएगी क्योंकि सातवें भाव से चतुर्थ भाव पर शनि की 10वीं दृष्टि रहेगी। इसके चलते नौकरी में थोड़ी बहुत परेशानियों के बावजूद आप उन्नति करेंगे। नौकरीपेशा लोगों को इस साल अच्छा इंक्रीमेंट मिल सकता है। कारोबारी हैं तो मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। राहु का गोचर भी मिले जुले परिणाम दे सकता है। आपको शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है। बेहतर होगा कि आप शनि और गुरु की शुभता के उपाय करें और अपने कार्य के प्रति समर्पित रहें। कार्यक्षेत्र में आप जितना अधिक फोकस होकर कार्य करेंगे उतना ही अधिक सफल भी रहेंगे।
 
2. वर्ष 2025 कन्या राशि वालों का एजुकेशन| Virgo School and College Education horoscope prediction 2025:
वर्ष की शुरुआत में बृहस्पति नवम भाव में स्थित होकर पंचम भाव को देखेंगे। इसके चलते स्कूली छात्रों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। इसके बाद 14 मई को जब दशम भाव में बृहस्पति का गोचर चतुर्थ भाव को देखेगा तब उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षा के लिए यह शुभ साबित होगा। हालांकि राहु का छठे भाव में गोचर और शनि का सातवें भाव में गोचर पढ़ाई में रुकावट डाल सकता है। इससे बचने के लिए एक उपाय है कि आप प्रतिदिन हल्दी का तिलक लगाएं और उत्तर की दिशा में बैठकर ही पढ़ाई करें। हालांकि आपके सेल्फ स्टडी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
 
3. वर्ष 2025 कन्या राशि वालों की विवाह और परिवार लाइफ| Virgo Marriage Life and Family horoscope Prediction for 2025:
बृहस्पति के गोचर के चलते मई के पूर्व अविवाहित लोगों के विवाह तय होने की संभावना प्रबल है, परंतु वर्ष के मार्च के बाद सप्तम भाव के शनि वैवाहिक जीवन में मतभेद पैदा कर सकता है। घर परिवार में समय मिलाजुला रहेगा। जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखना होगा। पारिवारिक समस्याओं से बचने के लिए आपको शनि और शुक्र के उपाय करना चाहिए। आपको अपने क्रोध पर भी नियंत्रण रखकर वाणी में सुधार करना होगा।
4. वर्ष 2025 कन्या राशि वालों की लव लाइफ| Virgo love life horoscope Prediction for 2025:
वर्ष 2025 में बृहस्पति और शनि की गति आपके फेवर में रहेगी। आपकी लव लाइफ में रोमांस और स्नेह बढ़ेगा। यदि विवाह करने का प्लान बना रहे हैं तो वर्ष 2025 आपके लिए बेहद ही अनुकूल है। खासकर जबकि वर्ष के मध्य में राहु सातवें से निकलकर छठे भाव में गोचर करने लगे। आपको लड़कों को शुक्र के और लड़कियों को गुरु के उपाय करना चाहिए जिससे लव लाइफ और भी ज्यादा बेहतर हो सकती है। इसी के साथ ही एक दूसरे को कोई गिफ्ट भी दे सकते हैं।
5. वर्ष 2025 कन्या राशि वालों का आर्थिक पक्ष| Virgo financial  horoscope Prediction for 2025:
साल की शुरुआत में बृहस्पति 9 वें भाव में रहकर भाग्य के माध्यम से सहयोग करेंगे लेकिन 14 मई के बाद बृहस्पति आपके कर्म भाव में रहकर दूसरे, चौथे और छठे भाव पर दृष्टि डालेंगे, जिससे आपके धन-संचय के प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा। आप जितना संभव हो सके उतना धन संचय करने का प्रयास करेंगे। हालांकि पारिवारिक चुनौतियों को आप पहले से ही संभाल लेते हैं तो आर्थिक स्थिति पहले से अधिक मजबूत रहेगी। आपके द्वारा किए गए प्रयास और निवेश आपके जीवन में अपार सफलता लेकर आएंगे। आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी। आपको चांदी में निवेश करना चाहिए। 
6. वर्ष 2025 कन्या राशि वालों की सेहत| Virgo Health horoscope Prediction  for 2025:
शनि के छठे से सातवें और फिर राहु के सातवें से छठे भाव में गोचर करने से वर्ष 2025 में आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। आपकी और आपके परिवार की सेहत अच्छी रहे इसके लिए आपको 3 काम करना होंगे। पहला गुरु के उपाय करने होंगे, दूसरा उचित खानपान को अपनाना होगा और तीसरा थोड़ी बहुत एक्सरसाइज भी करना होगी। यदि आप सेहत पर ध्यान नहीं देंगे तो जीवन के अन्य क्षेत्रों में आपकी उन्नति पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। हालांकि इस वर्ष देवगुरु बृहस्पति की शुभ दृष्टि होने से आप उत्तम सेहत के मालिक बन सकते हैं।
 
7. कन्या राशि के लिए वर्ष 2025 अच्छा रहे इसके लिए करें ये उपाय| Virgo 2025 horoscope Remedies upay for 2025 in hindi:-
1. गणेश जी की प्रतिदिन आराधना करें।
2. बुधवार के दिन कन्याओं को भोजन कराएं या गोशाला में गायों को हरा चारा खिलाएं।
3. शनिवार के दिन शाम को शनि मंदिर में छाया दान करें।
4. माता दुर्गा को बुधवार या शुक्रवार के दिन चुनरी अर्पित करें।
5. आपका लकी नंबर 5, लकी रत्न पन्ना, लकी कलर हरा, सफेद एवं पीला, लकी वार बुधवार और लकी मंत्र ऊं गं गणपतये नमः और ॐ दुर्ग दुर्गाय नम:।