गुरुवार, 4 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. एशियन गेम्स 2023
  4. Sonam Malik and Kiran Vishnoi ensures podium finish at Asian Gams
Written By
Last Updated : शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 (10:38 IST)

पहलवान सोनम मलिक और किरण विश्नोई ने जीते ब्रॉन्ज मेडल मैच

पहलवान सोनम मलिक और किरण विश्नोई ने जीते ब्रॉन्ज मेडल मैच - Sonam Malik and Kiran Vishnoi ensures podium finish at Asian Gams
युवा भारतीय पहलवान सोनम मलिक ने शुक्रवार को यहां एशियाई खेलों में महिलाओं की 62 किग्रा स्पर्धा में चीन की जिया लोंग की कड़ी चुनौती को पछाड़कर कांस्य पदक हासिल किया।मुकाबले के दौरान लोंग भारतीय पहलवान पर दबदबा बनाने में सफल रही थी। दोनों पहलवानों एक समय 4-4 की बराबरी पर थे। सोनम ने आखिरी 25 सेकंड में लोंग को ‘टेक-डाउन’ कर 7-5 की शानदार जीत दर्ज की।

मौजूदा एशियाई खेलों में कुश्ती में यह भारत का तीसरा कांस्य पदक है। इससे पहले सुनील कुमार (ग्रीको रोमन) और अंतिम पंघाल (महिला 53 किग्रा) ने कांस्य पदक हासिल किया है।

सोनम को शुरुआती दो दौर में अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा। उन्होंने नेपाल की सुशीला चंद और कंबोडिया की नोएर्न सोएर्न के खिलाफ एक मिनट से भी कम समय में तकनीकी दक्षता से जीत दर्ज की।सेमीफाइनल में हालांकि उत्तर कोरिया की ह्योंगयोंग मुन ने सोनम को चित्त किया और भारतीय खिलाड़ी एक भी अंक नहीं जुटा सकी।

किरन को पहले दौर में बाई मिली और फिर उन्होंने जापान की नोडोका यामोमोटो को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां कजाखस्तान की जामिला बाकबेरजिनोवा ने उन्हें चित्त किया।शुक्रवार को राधिका (68 किग्रा) एकमात्र भारतीय पहलवान रहीं जो पदक दौर में जगह नहीं बना सकी।(भाषा)