गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. एशियन गेम्स 2023
  4. India plunders Pakistan with a huge margin to book a final berth
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023 (15:05 IST)

61-14 से पाकिस्तान को हराकर भारतीय पुरुष कबड्डी टीम Asian Games फाइनल में

61-14 से पाकिस्तान को हराकर भारतीय पुरुष कबड्डी टीम Asian Games फाइनल में - India plunders Pakistan with a huge margin to book a final berth
INDvsPAK भारतीय पुरूष टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 61 . 14 से हराकर एशियाई खेलों की कबड्डी स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि दो बार की पूर्व चैंपियन महिला टीम ने नेपाल को 61-17 से हराकर लगातार चौथी बार फाइनल में जगह बनाई।जकार्ता 2018 खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष टीम तकनीकी तौर पर पाकिस्तान से कहीं बेहतर थी। पहले सत्र के आखिर में उसने 30 . 5 से बढत बना ली थी।

लगातार सात बार स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम को पिछली बार सेमीफाइनल में ईरान ने हराया था। एशियाई खेलों में 1990 में कबड्डी को शामिल किये जाने के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे थे।
फाइनल में भारत का सामना ईरान और चीनी ताइपै के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।महिला वर्ग में पिछले टूर्नामेंट के उप विजेता भारत की नेपाल के खिलाफ राह आसान रही। पूजा हाथवाला और पुष्पा राणा ने रेड में अगुआई करते हुए मध्यांतर तक भारत को 29-10 से बढ़त दिलाई।

भारत ने मैच में नेपाल को पांच बार ऑल आउट किया।भारतीय महिला टीम ने अब तक चारों मौकों पर एशियाई खेलों के फाइनल में जगह बनाई है।एशियाई खेलों में पदार्पण कर रही झारखंड की अक्षिमा ने भी प्रभावीशाली प्रदर्शन करते हुए सफलतापूर्वक रेड की और साथ ही दो टच प्वाइंट भी हासिल किए।(भाषा)
ये भी पढ़ें
चोटों की चिंता से गुजर रही हैं दोनों टीमें, लंका का अफ्रीका पर पलड़ा भारी