शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. Srilanka goes past Pakistan in a cliffhanger to make place in Asia Cup Final
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 सितम्बर 2023 (01:55 IST)

आखिरी गेंद पर श्रीलंका ने पाकिस्तान को सनसनीखेज तरीके से 2 विकेटों से हराकर किया एशिया कप से बाहर

आखिरी गेंद पर श्रीलंका ने पाकिस्तान को सनसनीखेज तरीके से 2 विकेटों से हराकर किया एशिया कप से बाहर - Srilanka goes past Pakistan in a cliffhanger to make place in Asia Cup Final
PAKvsSLकोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में एक बेहद ही रोमांचक मैच में मेजबान और गत विजेता श्रीलंका ने पाकिस्तान को मैच की अंतिम गेंद पर 2 विकेटों से हराकर एशिया कप से बाहर कर दिया और अपने लिए फाइनल में जगह बना ली।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेटों पर 252 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका ने 42 ओवर के मैच में 8 विकेट पर 253 रन बना लिए। एक समय श्रीलंका बेहद आसानी से इस लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी। लेकिन अंतिम ओवरों में बेहद नाटकीय मोड़ आया और श्रीलंका को जीत के लिए अंतिम गेंद तक का इंतजार करना पड़ा।

कुसल मेंडिस (91) की शानदार पारी और सदीरा समराविक्रमा (48) के साथ शतकीय साझीदारी की मदद से श्रीलंका ने एशिया कप सुपर फोर चरण के एक सांस रोक देने वाले मुकाबले पाकिस्तान को दो विकेट से हरा कर लगातार दूसरी बार फाइनल में प्रवेश किया।

आर प्रेमदासा स्टेडियम पर वर्षा के बाद उतार चढ़ाव भरे मुकाबले में आखिरी गेंद पर श्रीलंका ने चरिथ असलंका (49) ने नवोदित जमान खान की गेंद पर चौका जमा कर अपनी टीम को फाइनल का टिकट दिलाया। पारी के 41वें ओवर में शाहीन शाह अफरीदी ने दो लगातार गेंदो में दो विकेट लेकर मैच में रोमांच पैदा कर दिया था मगर अंतत: श्रीलंका के खाते में जीत गयी।
भारत और गत विजेता श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में ही खेला जायेगा। भारत अब तक सात बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर चुका है जबकि श्रीलंका के खाते में छह एशिया कप खिताब आये हैं। मैच के दौरान दो बार बारिश के कारण मैच रोका गया जिसके चलते ओवरों की संख्या घटा कर 42-42 ओवर कर दी गयी थी। पाकिस्तान ने टास जीतकर पहले खेलते हुये 42 ओवरों में सात विकेट पर 252 रन बनाये जिसके जवाब में श्रीलंका ने 253 रनों का विजय लक्ष्य आखिरी ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया।

श्रीलंका की जीत में कुसल मेंडिस की भूमिका अहम रही जिन्होने एक छोर पर टिक कर खेलते हुये महत्वपूर्ण पारी को अंजाम दिया। मेंडिस अपने तीसरे वनडे शतक के करीब आकर इफ्तिखार की गेंद पर हारिस को कैच थमा बैठे। उन्होने पहले पथुम निसंका (29) के साथ 57 रनो की साझेदारी की जबकि बाद में समराविक्रमा ने उनका भरपूर साथ दिया। मेंडिस ने अपनी उपयोगी पारी में 87 गेंद खेलकर आठ चौके और एक छक्का लगाया।
पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद (50 रन पर तीन विकेट) लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे वहीं शादाब खान ने पथुम निसंका को अपने ही गेंद पर कैच कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

इससे पहले मोहम्मद रिजवान (86) और इफ्तिखार अहमद (47) के बीच 108 रनों की शतकीय साझीदारी की बदौलत पाकिस्तान ने 42 ओवरों में सात विकेट पर 252 रन बनाये। पाकिस्तान एक समय 130 रनों पर पांच विकेट गंवा कर संघर्ष की स्थिति में पहुंच गया था मगर एक छोर पर टिके रिजवान ने इफ्तिखार अहमद के साथ मिल कर तेजी से रन बटोरे। इफ्तिखार 41वे ओवर में मथीसा पथिराना का शिकार बने मगर तब तक पाकिस्तान मेजबान टीम के लिये चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का आधार बना चुका था। रिजवान आखिरी तक आउट नहीं हुये। उन्होने 73 गेंदो की नाबाद पारी में छह चौके और दो छक्के लगाये।

फखर जमान का विकेट जल्दी खोने के बाद अब्दुल्ला शफीक (52) ने कप्तान बाबर आजम (29) के साथ दूसरे विकेट के लिये 64 रन जाेड़े। इससे पहले वर्षा के कारण मैच करीब सवा दो घंटे की देरी से शुरू हुआ जिसके चलते ओवरों की संख्या 45-45 निर्धारित की गयी मगर खेल के बीच में एक बार फिर बारिश ने बाधा पहुंचायी जिसके कारण मैच को 42-42 ओवरों का करना पड़ा।

श्रीलंका की ओर से मथीशा पथिराना (65 रन पर तीन विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि प्रमोद मदुशन ने दो विकेट झटके। भारत के खिलाफ कहर बरपाने वाले दुनिथ वेल्लालगे के हाथ सिर्फ एक विकेट लगा। एक विकेट महीश थीक्षणा को मिला।

एशिया कप फाइनल के पहले भारत शुक्रवार को बांग्लादेश से अपने अंतिम सुपर फोर मुकाबले में भिड़ेगा। भारत इस मुकाबले को फाइनल की तैयारी के तौर पर लेगा।
ये भी पढ़ें
Glenn Maxwell बने पिता, पत्नी विनी रमन ने दिया बेटे को जन्म ( फोटो देखें)