गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. Mohammad Rizwan propels Pakistan to a run a ball total against Srilanka
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 सितम्बर 2023 (10:06 IST)

Asia Cup नॉककाउट मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 42 ओवरों में बनाए 252 रन

Asia Cup नॉककाउट मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 42 ओवरों में बनाए 252 रन - Mohammad Rizwan propels Pakistan to a run a ball total against Srilanka
PAKvsSL कोलोंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप का सुपर 4 का पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मुकाबला जो अब एक नॉककाउट मैच यानि कि सेमीफाइनल जैसा बन गया है, उसमें पाकिस्तान ने 6 की रन रेट से 42 ओवरों में 7 विकेट खोकर 252 रन बना लिए हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान शुरुआत से ही मुश्किल में थी और 27.4 ओवर में उसने 130 रन पर 5 विकेट गंवा दिे थे। हालांकि जब बारिश रूकी तो ओवर 45 से 42 हो गए लेकिन पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने 108 रनों की साझेदारी निभाई। जिससे पाकिस्तान यह बड़ा स्कोर मेजबान और गत विजेता के खिलाफ बना पाई।

मोहम्मद रिजवान (86) और इफ्तिखार अहमद (47) के बीच 108 रनों की शतकीय साझीदारी की बदौलत पाकिस्तान ने एशिया कप सुपर फोर के वर्षा बाधित मुकाबले में गुरूवार को श्रीलंका के खिलाफ निर्धारित 42 ओवरों में सात विकेट पर 252 रन बनाये। श्रीलंका को भारत के साथ फाइनल में खेलने के लिये अब 253 रन बनाने होंगे।

आर प्रेमदासा स्टेडियम पर टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान एक समय 130 रनों पर पांच विकेट गंवा कर संघर्ष की स्थिति में पहुंच गया था मगर एक छोर पर टिके रिजवान ने इफ्तिखार अहमद के साथ मिल कर तेजी से रन बटोरे। इफ्तिखार 41वे ओवर में मथीसा पथिराना का शिकार बने मगर तब तक पाकिस्तान मेजबान टीम के लिये चुनौतीपूर्ण लक्ष्य की मीनार खड़ी कर चुका था। रिजवान आखिरी तक आउट नहीं हुये। उन्होने 73 गेंदो की नाबाद पारी में छह चौके और दो छक्के लगाये।

फखर जमान का विकेट जल्दी खोने के बाद अब्दुल्ला शफीक (52) ने कप्तान बाबर आजम (29) के साथ दूसरे विकेट के लिये 64 रन जाेड़े। इससे पहले वर्षा के कारण मैच करीब सवा दो घंटे की देरी से शुरू हुआ जिसके चलते ओवरों की संख्या 45-45 निर्धारित की गयी मगर खेल के बीच में एक बार फिर बारिश ने बाधा पहुंचायी जिसके कारण मैच को 42-42 ओवरों का करना पड़ा।

श्रीलंका की ओर से मथीशा पथिराना (65 रन पर तीन विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि प्रमोद मदुशन ने दो विकेट झटके। भारत के खिलाफ कहर बरपाने वाले दुनिथ वेल्लालगे के हाथ सिर्फ एक विकेट लगा। एक विकेट महीश थीक्षणा को मिला।