शनिवार, 23 सितम्बर 2023
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. Shreyas Iyer ruled out out of Srilanka fixture due to back spasm
Written By
पुनः संशोधित: मंगलवार, 12 सितम्बर 2023 (18:27 IST)

INDvsSL मैच से भी मिला श्रेयस अय्यर को आराम, बोर्ड ने बताया जारी है यह दिक्कत

INDvsSL पीठ दर्द की समस्या से जूझ रहे भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को श्रीलंका के खिलाफ भी एशिया कप मैच से बाहर रखा गया है।भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने एक्स पर कहा, “ श्रेयस अय्यर बेहतर महसूस कर रहे हैं लेकिन अभी भी पीठ की दर्द से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने आराम की सलाह दी है और वह आज श्रीलंका के खिलाफ भारत का सुपर 4 मैच से बाहर रहेंगे।”

एशिया कप सुपर फोर चरण में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले अय्यर को पीठ में दर्द की समस्या हुई थी। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय उनकी गैरमौजूदगी की पुष्टि करते हुये कहा था कि श्रेयस अय्यर पीठ दर्द की समस्या से परेशान हैं, इसलिए केएल राहुल उनकी जगह खेलेंगे।
अय्यर की जगह पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम एकादश में जगह बनाने वाले केएल राहुल ने सोमवार को अपने करियर का छठा शतक बनाया थ। विराट कोहली और केएल राहुल के बीच अविजित दोहरी शतकीय साझीदारी की बदौलत भारत ने सोमवार को अपने पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर 228 रन से जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें
213 रनों पर सिमटी भारतीय बल्लेबाजी, सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा बना पाए अर्धशतक