• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

नौटंकी के फिनाले में एजाज और आरती करेंगे डांस

झलक दिखला जा

टेलीविजन चैनल कलर्स के जल्द ही शुरू होने वाले डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। दर्शक इस शो में अपने पसंदीदा सिलेब्रिटी को साथ में डांस करते देख सकेंगे। खबरों में है कि शो नौटंकी के सुपर ओवर - दी कॉमेडी थिएटर के आने वाले एपिसोड में भी दर्शकों को शानदार डांस देखने को मिलने वाला है।


इस कॉमेडी धारावाहिक के अगले एपिसोड में झलक दिखला जा के प्रतिभागी एजाज और आरती एक रोमांटिक गाने पर डांस करते नजर आएंगे। एजाज और आरती झलक दिखला जा के आने वाले सीजन में प्रतियोगियों के रूप में शामिल हो रहे हैं। झलक दिखला जा के शुरू होने से पहले ये दोनों नौटंकी के सुपर ओवर - दी कॉमेडी थिएटर के फिनाले में स्पेशल अपिरियंस देने वाले हैं।

रोमांटिक गाने पर डांस कर एजाज और आरती नौटंकी के सुपर ओवर के फिनाले में शो का ग्लैमर बढ़ाएंगे। यह एपिसोड रविवार, 19 मई को प्रसारित किया जाएगा।