शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: लंदन , सोमवार, 7 जून 2010 (16:00 IST)

विश्व कप पर चोट की मार का खतरा

विश्व कप पर चोट की मार का खतरा -
FILE
फुटबॉल विश्व कप टूर्नामेंट शुरु होने में अब केवल चार दिन बचे हैं लेकिन चोटिल खिलाड़ियों की लगातार लंबी होती फौज ने खिताब की प्रबल दावेदार टीमों सहित फीफा को गहरी चिंता में डाल दिया है कि कहीं इन चोटों से विश्व कप का मजा किरकिरा न हो जाए।

चोटिल खिलाड़ियों की ताजा कड़ी में नाइजीरिया के मिडफील्डर जान ओबी मिकेल और हॉलैंड के अर्जेन रोबेन का नाम भी जुड़ गया है। इस सूची में पहले से ही घाना के माइकल एसियन और आइवरी कोस्ट के कप्तान दिदिएर ड्रोग्बा का नाम शामिल है। ड्रोग्बा के विश्व कप में खेलने को लेकर संदेह बना हुआ है। ऐसे में मिकेल के भी चोटिल होने से विश्व कप के शुरुआती मैचों में अफ्रीका महाद्वीप के तीन बड़े खिलाड़ियों के गैरमौजूद होने का खतरा पैदा हो गया है।

23 वर्षीय मिकेल को टखने में चोट आई है। नाइजीरियाई फुटबॉल संघ के प्रवक्ता इदाह पीटरसाइड ने कहा कि मिकेल ने दक्षिण अफ्रीका पहुंचने पर टखने में परेशानी की बात बताई थी लेकिन प्रशिक्षण सत्र के दौरान यह और बढ़ गई। अभी यह पता नहीं चला है कि चोट कैसे लगी थी क्योंकि वह न तो गिरे थे और न ही मैदान पर किसी से टकराए थे।

वहीं हॉलैंड के रोबेन को हंगरी के खिलाफ अभ्यास मैच में पैर की माँसपेशियों में खिंचाव के बाद अस्पताल ले जाया गया। उनके विश्व कप में खेलने या न खेलने का फैसला स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद होगा। रोबेन फिलहाल साथी खिलाड़ियों के साथ दक्षिण अफ्रीका नहीं गए हैं।

हॉलैंड के कोच बर्ट वैन मार्विक ने कहा कि यह बहुत बुरा हुआ है। अंतिम अभ्यास मैच तक सब कुछ ठीक चल रहा था। सभी खिलाड़ी फिट थे और अचानक रोबेन का घायल होना टीम के लिए अच्छा नहीं है। रोबेन हॉलैंड की हंगरी के खिलाफ अभ्यास मैच में 6-1 की जीत के दौरान चोटिल हुए थे।

कोच ने कहा वैसे अभी हमें इंतजार करना होगा। मैं विश्व कप में अपने उद्घाटन मैच से 24 घंटे पहले रोबेन की जगह किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकता हूँ लेकिन जब तक उनके ठीक होने की उम्मीद है हम इंतजार करेंगे। हॉलैंड को अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 12 जून को डेनमार्क के खिलाफ करनी है।

खराब फार्म से जूझ रहे जापान के लिए डिफेंडर यासुयुकी कोनो के दाएँ घुटने की चोट टीम के लिए परेशानी की सबब बनी हुई है। कोच ताकेशी ओकादा ने कहा कि कोनो कम से कम दो हफ्तों तक मैदान से बाहर रहेंगे। वह ठीक हो रहे हैं और चल-फिर भी रहे हैं लेकिन 14 जून को कैमरून के साथ होने वाले पहले मैच में हम उन्हें खेलाने का खतरा उठाना ठीक नहीं समझते।

तीन बार विश्व विजेता रहा जर्मनी चोटिल खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा परेशान है। उसके कप्तान माइकल बलाक, मिडफील्डर साइमन रोलफीज और क्रिस्टिन ट्रेश तथा डिफेंडर हीको वेस्टरमेन चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।

इंग्लैंड को शुक्रवार को तब बड़ा झटका लगा, जब उनके कप्तान रियो फर्डीनेंड चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उसके पिछले कप्तान और स्टार खिलाड़ी डेविड बेकहम भी चोट की वजह से मैदान से बाहर हैं। इसके अलावा फ्रांस के मिडफील्डर लसाना दियारा भी विश्व कप में नहीं खेलेंगे जबकि इटली के मिडफील्डर एंद्रिया पर्लो के खेलने पर संदेह बना हुआ है।

मेजबान दक्षिण अफ्रीका के स्टार स्ट्राइकर बेनी मैक्कार्थी भी चोट लगने के बाद लंबे समय तक मैदान से बाहर रहे। अपनी फार्म पाने के लिए संघर्ष कर रहे मैक्कार्थी को विश्व कप टीम में शामिल नहीं किया गया है। विश्व कप का प्रबल दावेदार अर्जेंटीना भी खिलाड़ियों की चोट से परेशान हैं।

चोटों के कारण विश्व कप से बाहर हुए और टूर्नामेंट में खेलने के लिए संदिग्ध पाए जा रहे खिलाड़ियों की सूची, बाहर हुए खिलाड़ी -

माइकल बलाक (जर्मनी) : बलाक को गत मई में पोर्स माउथ चेल्सिया के एफए कप फाइनल जीत के दौरान घाना के केविन प्रिंस से टकराने के कारण टखने में चोट लगी और वह विश्व कप से बाहर हो गए।

रियो फर्डीनेंड (इंग्लैंड) : इंग्लैंड के कप्तान दक्षिण अफ्रीका में शुक्रवार को अपनी टीम के पहले बड़े अभ्यास सत्र के दौरान अपना घुटना चोटिल कर बैठे और इसके साथ ही उनका विश्व कप खेलने का सपना टूट गया।

माइकल एसेन (घाना) : घाना के मिडफील्डर एसेन को जनवरी में अफ्रीकन नेशन्स कप में घुटने में चोट लगी, जिसके बाद से वह अब तक इस चोट से उबर नहीं पाए।

जान ओबी मिकेल (नाइजीरिया) : नाइजीरियाई मिडफील्डर को शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका में टीम के पहले प्रशिक्षण सत्र के दौरान टखने में चोट लगने के कारण विश्व कप से बाहर होना पड़ा।

लसाना दियारा (फ्रांस) : दियारा को पेट में लगातार दर्द के कारण लंबे विश्राम की सलाह दी गई है जिसकी वजह से यह मिडफील्डर अब विश्व कप में नहीं खेल पाएगा।

डेविड बेकहम (इंग्लैंड) : इंग्लैंड के सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी बेकहम मार्च में अपने क्लब एसी मिलान के लिए खेलते हुए चोट खा बैठे थे।

रेने एडलर (जर्मनी) : जर्मनी के पहली पसंद गोलकीपर एडलर ने मई में पसली की चोट की सर्जरी करवाई थी और वह विश्व कप टीम में नहीं चुने गए।

साइमन राल्फ्स (जर्मनी) : राल्फ्स के घुटने की जनवरी में सर्जरी की गई थी जिसके बाद से वह पूरी तरह मैच फिटनेस में नहीं लौट पाए और उन्होंने खुद को विश्व कप से बाहर कर दिया।

क्रिस्टियन ट्रेश (जर्मनी) : इस मिडफील्डर को कप्तान बलाक की जगह लेने के लिए सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन इटली में टीम के प्रशिक्षण शिविर में एक मैत्री मैच में अपना टखना चोटिल करने के कारण वह भी विश्व कप से बाहर हो गए।

हैको वेस्टरमैन (जर्मनी) : जर्मनी डिफेंडर गत सप्ताह हंगरी के खिलाफ अभ्यास मैच में जीत के दौरान अपने पैर में फ्रैक्चर करा बैठे और उनकी विश्व कप में खेलने की उम्मीद टूट गई।

मिरोस्लाव करहान (स्लोवाकिया) : स्लोवाकिया के सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैमस्ट्रिंग चोट के कारण अपने देश का पहला विश्व कप नहीं खेल पाएँगे।

संदिग्ध खिलाड़ियों की सूच

डिडियर ड्रोग्बा (आइवरी कोस्ट) : आइवरी कोस्ट के इस खतरनाक स्ट्राइकर ने शनिवार को अपनी चोटिल कोहनी की सफल सर्जरी कराई थी लेकिन उनका विश्व कप में खेलना संदिग्ध है। उन्हें यह चोट शुक्रवार को जापान के खिलाफ अभ्यास मैच में लगी थी।

अर्जेन रोबेन (हॉलैंड) : हॉलैंड के इस विंगर को अपनी हैमस्ट्रिंग चोट की गंभीरता का पता लगाने के लिए स्कैन की जरूरत है जिसके बाद ही यह मालूम चल पाएगा कि वह विश्व कप में खेल पाएँगे या नहीं। उन्हें यह चोट हंगरी के खिलाफ 6-1 की जीत के दौरान लगी थी।

आंद्रिया पिर्लो (इटली) : इटली का यह मिडफील्डर पराग्वे के खिलाफ अपनी टीम के शुरुआती मैच में नहीं खेल पाएगा और संभवत. हो सकता है कि यह पूरे टूर्नामेंट में भी नहीं खेल पाए। उन्हें मैक्सिको के खिलाफ अभ्यास मैच में 1-2 की पराजय में काफ मसल्स में चोट आई थी।

हैरी केवेल (आस्ट्रेलिया) : ऑस्ट्रेलिया का यह विंगर अपनी ग्रोइन चोट के कारण दिसंबर से बिल्कुल भी नहीं खेल पाया है।

टिम ब्राउन (न्यूजीलैंड) : अभी यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं है कि न्यूजीलैंड के कप्तान ब्राउन अपने चोटिल कंधे की हुई सर्जरी से पूरी तरह उबर पाए हैं या नहीं। उन्हें यह चोट पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अभ्यास मैच में हार के दौरान लगी थी।

हंबर्टो सुआजो (चिली) : चिली का यह प्रमुख स्ट्राइकर हैमस्ट्रिंग चोट के कारण होंडुरस के खिलाफ विश्व कप का पहला मैच और संभवतः स्विट्जरलैंड के खिलाफ दूसरा मैच भी नहीं खेल पाएगा।

ली डोंग गुक (दक्षिण कोरिया) : पैर की चोट से जूझ रहे इस दक्षिण कोरियाई स्ट्राइकर को 23 सदस्यीय विश्व कप टीम में शामिल किया गया है। हालाँकि उनका 12 जून को यूनान के खिलाफ होने वाले अपनी टीम के पहले मैच में खेलना संदिग्ध है। (वार्ता)