शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

फेडरर फिर बने विम्बलडन के सरताज

ब्योर्न बोर्ग के 5 खिताब की बराबरी की

फेडरर फिर बने विम्बलडन के सरताज -
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर ने रविवायहाएक बार फिर राफेल नडाल को मैराथन मुकाबले में 7-6, 4-6, 7-6, 2-6, 6-2 से हराकर लगातार पाँचवीं बार विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप का पुरुष एकल खिताब जीतते हुए ब्योर्न बोर्ग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

स्विट्‍जरलैंड कफेडरने विम्बलडन में पिछले साल की हार का बदला लेने के स्पेन के नडाल के इरादों को पस्त करते हुए ग्रास कोर्ट पर अपनी बादशाहत कायम रखी।

काँटे के इस मुकाबले में चार सेटों तक दोनों खिलाड़ियों का पलड़ा भारी रहा और किसी मोड़ पर तो नडाल अपने परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पर भारी पड़ते दिखादिए, लेकिन अपने 13 ग्रैंड स्लैम फाइनल मुकाबलों में पहली बार पाँचवाँ सेट खेल रहे फेडरर ने धैर्य बनारखते हुए वॉली जमाते हुए पेशेवर टेनिस का नया इतिहास रच दिया।

फेडरर लगातार पाँच विम्बलडन खिताब जीतने वाले टेनिस इतिहास के दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने स्वीडन के ब्योर्न बोर्ग के रिकॉर्ड की बराबरी की1 बोर्ग ने 1976 से 1980 तक लगातार पाँच बार विम्बलडन में अपना परचम लहराया था। छठे खिताबी मुकाबले में अमे‍रिका के जॉन मैकेनरो ने उनके विजय अभियान पर रोक लगाई थी।

विम्बलडन के रूप में अपना 11वाँ ग्रैंड स्लैम जीतने वाले फेडरर को नडाल को हराने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ा। लंबे अरसे बाद दर्शकों को टेनिस कोर्ट पर ऐसी जंग देखने को मिली और वाकई यह फाइनल मुकाबला था।

मैच की शुरुआत जोरदार रही और पहले सेट में दोनों ही खिलाड़ियों की सर्विस एक-एक बार ब्रेक हुई और मुकाबला टाईब्रेकर तक खिंच गया। फेडरर ने अपना पूरा अनुभव झोंकते हुए नडाल से यह सेट 8-7 से जीत लिया।

दूसरे सेट में भी फेडरर ने धमाकेदार शुरुआत की और देखते ही देखते 3-0 की बढ़त हासिल कर ली, लेकिन मैच के इस मोड़ पर नडाल ने जोरदार वापसी की और पहले 3-3 से बराबरी हासिल कर अपने ताकतवर पासिंग शॉट्स से फेडरर को चित कर दिया और सेट 6-4 से जीतकर बराबरी पर आ खड़े हुए।