मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
  6. पूनिया को चौथा व अब्राहम को तीसरा स्वर्ण
Written By भाषा

पूनिया को चौथा व अब्राहम को तीसरा स्वर्ण

Indian Grand prix, athlete, Harishankar Rai, Latest News, sports, sports news, breaking sports news | पूनिया को चौथा व अब्राहम को तीसरा स्वर्ण
राष्ट्रीय रिकॉर्डधारक हरिशंकर राय ने उम्मीदों पर खरे उतरते हुए पुरुषों की ऊँची कूद स्पर्धा का स्वर्ण जीता जबकि कृष्णा पूनिया ने प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं करने के बावजूद यहाँ भारतीय ग्राँप्री के चौथे चरण में चौथा स्वर्ण पदक जीता।

कोच्चि में पहले और कोयंबटूर में दूसरे चरण में दूसरे स्थान पर रहने वाले रेलवे के राय ने 2-2 मीटर की कूद के साथ सोने का तमगा जीता। वे हालाँकि 15 से 23 अगस्त तक बर्लिन में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के बी स्टैंडर्ड क्वालिफिकेशन के 2.28 मीटर के आँकड़े को नहीं छू पाए। वे 2.25 मीटर के अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड को भी नहीं छू पाए।

महिलाओं की चक्का फेंक स्पर्धा में रेलवे की ही कृष्णा पूनिया ने 56.48 मीटर की दूरी के साथ सिरीज का अपना चौथा स्वर्ण जीता। वे कोयंबटूर में हुए चरण में बर्लिन के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। उन्होंने इससे पहले तीनों चरणों में भी सोने का तमगा जीता।

राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक उड़ीसा की सीमा अंतिल 56.44 मीटर के साथ लगातार चौथी बार दूसरे स्थान पर रहीं। बर्लिन के लिए क्वालिफाई कर चुके एक और एथलीट और राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक रेलवे के जोसफ अब्राहम ने 400 मीटर की बाधा दौड़ में सिरीज का अपना तीसरा स्वर्ण जीता। उन्होंने 50.08 सेकंड का समय लिया।