Last Modified: कोलकाता (वार्ता) ,
रविवार, 14 जून 2009 (16:09 IST)
आईएफए को सुलह होने की उम्मीद
भारतीय फुटबॉल संघ (आईएफए) के सचिव उत्पल गांगुली ने कहा कि वह निलंबित बाइचुंग भूटिया और मोहन बागान के अधिकारियों को जल्द ही एक साथ बुलाकर उनके बीच सुलह करने को कहेंगे।
अनुशासनहीनता के आरोप में मोहन बागान से छह महीने के लिए निलंबित किए गए भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान बाइचुंग और क्लब ने अपनी अपनी सफाई से जुडे कागजात आईएफए को सौंप दिए हैं।
हालांकि गांगुली ने इन कागजात का ब्यौरा नहीं दिया लेकिन कहा कि मामला बेहद संवेदनशील है और दोनों ही पक्षों ने कानूनी बिंदुओं को पेश किया है।
उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील है क्योंकि इस मामले के दोनों पक्षों बाइचुंग और मोहन बागान के देश में बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं।
उन्होंने कहा कि बाइचुंग फिलहाल सिक्किम में हैं और शायद वह सोमवार को यहाँ आएँगे। इसके बाद ही उनसे इस मुद्दे पर बातचीत होगी। गांगुली ने कहा कि वह मोहन बागान के अधिकारियों को भी अलग से बुलाकर उनसे अपना पक्ष रखने को कहेंगे।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाएँगे? गांगुली ने कहा कि यदि ऐसा होता है तो बेहतर है।