शनिवार, 18 अक्टूबर 2025
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 10 दिसंबर 2011 (20:31 IST)

रंधावा ने जीता क्रोम्पटन ग्रीव्स ओपन खिताब

गोल्फर ज्योति रंधावा
शीर्ष भारतीय गोल्फर ज्योति रंधावा ने क्रोम्पटन ग्रीव्स ओपन टूर्नामेंट के अंतिम राउंड में छह अंडर 64 का कार्ड बनाकर शनिवार को यहां बाम्बे प्रेसिडेंसी गोल्फ क्लब में अपना दूसरा पीजीटीआई खिताब हासिल किया।

एक करोड़ रुपए की ईनामी राशि के सत्र के अंतिम पीजीटीआई रंधावा का कुल स्कोर 18 अंडर 262 का रहा।

कोलकाता के राहिल गंगजी ने फाइनल में पांच अंडर 65 का कार्ड बनाया जिससे वह विनर से चार स्ट्रोक पीछे रहकर उप विजेता रहे। (भाषा)