• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव-2012
  4. »
  5. पंजाब
Written By ND

कांग्रेस ने दिया नई सोच, नया पंजाब का नारा

कांग्रेस ने दिया नई सोच, नया पंजाब का नारा -
चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा करने में सबसे पीछे रही कांग्रेस पार्टी ने रविवार को चुनाव घोषणा पत्र जारी करने के मामले में अन्य दलों को पीछे छोड़ दिया है।

पंजाब कांग्रेस भवन में आज पार्टी प्रभारी गुरचैन सिंह चाढक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव बीके हरिप्रसाद, सचिव डाक्टर विजय लक्ष्मी, प्रदेशाध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा विधानसभा में विपक्ष की नेता राजेंद्र कौर भठ्ठल ने संयुक्त पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि कांग्रेस ने अपना चुनाव घोषणा पत्र राज्य के सभी वर्गों को ध्यान में रखकर तैयार किया है।

इस बार घोषित किए गए घोषणा पत्र का अहम पहलू यह भी है कि इसमें जहां पार्टी ने राज्य की जनता को नई सोच, नया पंजाब का नारा देते हुए कांग्रेस को सत्ता में लाने का आहवान किया है वहीं शिरोमणि अकाली दल व भाजपा द्वारा २००७ के विधानसभा चुनावों के दौरान जारी किए गए घोषणा पत्र की अधूरी घोषणाओं को भी इसका हिस्सा बनाया गया है। कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र में भ्रष्टाचार को मुख्य मुद्दा बनाया गया है। जिसके चलते सरकार आने पर राज्य विजिलेंस आयोग का गठन करने, सभी अधिकारियों को राज्य लोकपाल के अधीन लाने के अलावा राज्य में साइबर पुलिस थानों का गठन करने की घोषणा की गई है।

इस घोषणा पत्र को कुल चार हिस्सों में बांटा गया है। पहले हिस्से में पंजाब के औद्योगिक, कृषि, कानून-व्यवस्था आदि को लेकर वर्तमान हालातों के बारे में बताया गया है। घोषणा पत्र के अगले हिस्से में कांग्रेस ने प्रत्येक क्षेत्र को लेकर अपनी भविष्य की योजनाओं को बताया है। कांग्रेस ने इस चुनाव के दौरान राज्य की जनता को भ्रष्टाचार व भयमुक्त सरकार लाने का आहवान किया है। तेजी से नशों की गिरफ्त में जा रहे पंजाब के युवाओं को बचाने के लिए आधुनिक नशा मुक्ति केंद्रों की स्थापना करने के अलावा किसानों का भी खास ख्याल रखा गया है। जिसके चलते किसानों की फसलों को शत-प्रतिशत बीमा योजना के तहत कवर करने की घोषणा की है।

किसानों के लिए आधुनिक कृषि तकनौलजी केंद्र स्थापित करने, पंजाब में अंतरराष्ट्रीय डेयरी खोज केंद्र स्थापित करने के वादे प्रदेश की जनता से किए गए हैं। इसके अलावा कांग्रेस ने चुनाव घोषणा पत्र में औद्योगिक क्रांति, बुनियादी ढांचा मजबूत करने, बेरोजगारी को खत्म करने के लिए विशेष पैकेज देने, दूषित हो रहे भूमिगत जल को साफ करने के लिए विशेष योजना तैयार करने की घोषणा की है। (ब्यूरो)