• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

सामाजिक सरोकार में टॉप सेलीब्रिटी रहे अमिताभ

अमिताभ बच्चन टेलीविजन विज्ञापन
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने 2007 की पहली छमाही में न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर राज किया, बल्कि टेलीविजन पर सामाजिक सरोकार से जुड़े विज्ञापनों में भी वह टॉप सेलीब्रिटी बनकर उभरे।

मीडिया अनुसंधान समूह एडेक्स द्वारा कराए गए अध्ययन के मुताबिक 2007 की पहली छमाही में 22 नामचीन हस्तियों में से अमिताभ बच्चन ने सबसे अधिक विज्ञापन किए, जो सामाजिक सरोकार से जुड़े थे।

चाहे पल्स पोलियो हो या एशियाई कन्जर्वेशन जागरूकता हो, बिग बी टेलीविजन पर छाऐ रहे। उन्होंने ऐसे कुल 65 फीसदी विज्ञापन किए। इसके बाद जूही चावला ने 18 प्रतिशत और जॉन अब्राहम ने चार फीसदी विज्ञापन किए। शाहरुख खान और सचिन तेंडुलकर ने हालाँकि कई ब्रांडों के विज्ञापन किए, लेकिन समाज के हित के लिए बने विज्ञापनों में नदारद पाए गए।

एडेक्स के अध्ययन के अनुसार सामाजिक सरोकार से जुड़े विज्ञापनों की 2007 की पहली छमाही में बाढ़ आई और इस लिहाज से दस प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया।