Last Modified: नई दिल्ली ,
गुरुवार, 19 नवंबर 2009 (01:03 IST)
राष्ट्रपति उड़ान से भयभीत नहीं
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल अगले हफ्ते पुणे में भारतीय वायुसेना के दो सीटों वाले सुखोई 30 युद्धक जेट विमान में उड़ान भरने से भयभीत नहीं हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह युद्धक विमान में उड़ान भरने से भयभीत हैं, 74 वर्षीय प्रतिभा ने कहा कि मुझे क्यों भय होना चाहिए। मैं सर्वोच्च सेनापति हूँ सशस्त्र बलों की। राष्ट्रपति सुपर सॉनिक स्तर के करीब वाली गति से लड़ाकू विमान में उड़ान भरकर दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला होने के कारण एक रिकॉर्ड बना सकती हैं। वे वायुसेना के 30 स्क्वाड्रन बेस से भरी जाने वाली उड़ान को लेकर काफी विश्वस्त नजर आ रही थीं।
पाटिल ने संवाददाताओं से कहा कि वे 25 नवंबर को एसयू 30 एमकेआई विमान पर की जाने वाली अपनी पहली उड़ान को लेकर उत्सुक हैं।
विमान में राष्ट्रपति को-पायलट की सीट पर बैठेंगी और फाइटर पायलटों द्वारा पहनी जाने वाली ‘जी सूट’ पोशाक धारण करेंगी जो तेज गति से उड़ रहे विमान में गुरुत्वाकषर्ण प्रभावों से निपटने में सक्षम होती है।
तीस मिनट की यह विशेष उड़ान खास तौर पर राष्ट्रपति के लिए आयोजित की गई है। उड़ान के दौरान विंग कमांडर एस. साजन विमान को 0.9 माच की सब-सॉनिक की गति से उड़ाएँगे जो 1000 किमी प्रति घंटे से कम होती है, जबकि सुपरसॉनिक स्तर की गति एक माच होती है, जो करीब 1236 किमी प्रति घंटा होती है। (भाषा)